Nobody is going to help you out, of your sorrow.
Its you, who is to take the first step to happiness.
-
या तो उन्हें मिलने का मन नहीं था,
या फिर मेरे आवाहन में - अब वो दम नहीं था ।-
नियति का हिस्सा
तेरे आने से उतनी ख़ुशी न मिली थी –
जितना तेरे जाने से बेरहम ग़म मिला है,
क्यों मुद्दतों बाद भी सब अधूरा सा लगता है,
क्यों खुदा के अलावा सब झूठा सा लगता है.
हम वो नहीं जो हमें लगता है –
जैसे किसी खेल का हिस्सा चलता है,
जाने कब रात ढली; भोर कभी आई नहीं –
जाग कर भी अब; खुद को मैं मिली नहीं.
तू खुश रहे इस जहां में सदा –
करते ये दुआ इस दिल से अदा,
तक़दीर के आगे सर झुका है आज,
कल तक जो थी; अब नहीं हु आज.
तेरे आसुओं का हर कतरा मेरे रूह को चीर गया,
ये दूरी का ग़म; इस दिल को तोड़ गया,
ये बहती हवा, तेरे चेहरे से शिकन ले जाए –
अब ये ग़म मेरी नियति का हिस्सा बन जाए.-
If you wish to live longer
STAY QUIET
If willing to live stronger
RAISE YOUR VOICE...
Live meaningful-
I have lost all the visible battles of life.
But, I am silently winning all the invisible ones.
-