She look into my eyes and said let Die With Memories, Not With Dreams..
I gently hold her hands and say Let live with our memories and fulfill together our dreams...
The path we walk may twist and turn, But side by side, we'll learn and yearn.
Memories to cherish, dreams to chase, Hand in hand, at our own pace. Every moment, every breath, Creating stories until death.
Each sunrise brings a brand new page, To write our tale, to set the stage. The laughter shared, the tears we've cried, Create the memories we hold inside.
When years have passed and we look back, At all the dreams we've made exact, We'll smile and say with hearts so true, "The greatest memory was making dreams with you."
Die with memories, not with dreams, For when we shared them, life gleamed..-
कोई कहता है वो नाज़ुक है, फिर कैसे उसमे दुनिया भर की मुश्किलों से लड़ने की ताकत समाई है, हर एक चुनौती से वो लड़ती है, हर एक बाधा को पार करती है माँ, बहन, बेटी, पत्नी के रूप में, हर रिश्ते को वो निभाती है,
आँचल में ममता का आकाश छुपाए, आँखों में सपनों के दीप जलाए कंधों पर ज़िम्मेदारियों का बोझ लिए, फिर भी मुस्कुराती हुई आगे बढ़ती है ..
वो संकट में धैर्य की मूरत है, तूफानों में बिना झुके खड़ी रहती है ..हर कदम पर नया इतिहास रचती है, अपनी मंज़िल खुद ही तय करती है..
अपने सपनों के लिए लड़ती है, औरों के सपनों को भी पूरा करती है..
कैसे पूरा करूँ तेरा कर्ज़ मैं, ऐ नारी, तेरा ऋण अनमोल है..तेरी धैर्य से जीना सीखा है, तेरे संघर्ष से लड़ना जाना है..हर कदम पर साथ निभाया तूने, हर मुश्किल में थामा हाथ है जब भी गिरा तो उठाया तूने, दिया हौसला, दिया साथ है..
आज नारी दिवस के अवसर पर, मेरा शत-शत प्रणाम है तुझको तेरे त्याग और बलिदान को, मेरा कोटि-कोटि सलाम है..
-
क्या बातें करोगी अब जब दूर जाना ही था...
वादे तो किए थे साथ निभाने के
क्यों कह दिए अलविदा के अफ़साने
अब तो न लौटेंगे वो पल फिर कभी
कर लिए जो दिल के टुकड़े तुमने ज़माने के..
आज भी आवाज़ तुम्हारी कानों में गूंजती है
हर एक यादें दिल को चुभती है
कितने अरमान थे हमारे साथ जीने के
कितने सपने थे एक साथ जीने के
अब तो बस यादें ही रह गईं हैं
क्या बातें करोगी अब जब दूर जाना ही था.-
तेरा गुस्सा होना तेरा रूठना सब याद आएगी ..
वो मनाने पर भी न मानना, सब याद आएगी ..
जब चारों तरफ सन्नाटा होगा और कोई न होगा तब हमारी हर अदा तुम्हें याद आएगी..
जब तन्हा रातों में तुम्हें नींद न आएगी तब हमारी हर याद आएगी..
अब तो बस यादें ही हैं हमारे पास
जो तन्हाई में भी तुम्हारी याद दिलाएगी...-
तू मसरूर रहे ऐसी इबादत है हमारी...
तेरी हर मुस्कान से रोशन हो जाए जहाँ सारा,
तेरी खुशियों में ही छुपा हमारा किनारा ..
हम चाहे दूर रहें या फिर पास तेरे तेरी खुशी के लिए है हर दुआ हमारी..
तेरी राहों से हटा दें हर काँटा, हर पत्थर तेरी मंज़िल तक पहुँचे तू, यही है तमन्ना हमारी ..
तू खुश रहे चाहे भूल जाए हमें,
तू मसरूर रहे ऐसी इबादत है हमारी..-
जिसको दिल से चाहा अब जुदा होना ही है
तो याद करने की वजह क्या है...
तोड़ दिए जब सारे बंधन वापस जोड़ने की अब कोशिश क्या है ...
रह गई हैं बस कुछ पुरानी यादें जिनको मिटाने की अब गुज़ारिश क्या है...
wak up sid-
काश तुम समझ पाती कि कितनी मोहब्बत है इस दिल को तुमसे,
काश कभी कह पाऊं इतनी चाहत है क्यूं तुमसे...
काश तुम समझ पाती कितनी गहराई में डूबी है बेज़ुबान इश्क ये,
काश कभी कह पाऊं तेरी सादगी के दीवाने हुए हम कैसे..
काश तुम समझ पाती क्यूं खामोशी है इन बंद होंठों की रंजिश में,
काश कभी कह पाऊं अजनबी बन गए हमसफ़र कैसे...
काश तुम समझ पाती ईश दुरी की मजबूरी ,
काश कभी कह पाऊं कैसे जुड़ गयी दिल की धड़कन तुमसे...-
Our minds form chains linking cause and effect
— and the life you create for yourself literally
ends up hanging on the fact that you were once
incredibly in love. Without that love, the joy and
pain it made you feel, you couldn’t possibly be
the person you are-
teri masumiyat hi teri khubsurati ka farman hai..teri muskan hi teri har dard ki dawa hai...teri madhbhari naina hi teri har sawalo ka jawab hai...teri mohabaat hi teri dhadkte dil ki aawaz hai...
-