किसी को कर,अपनी तारीफ़ लुटनी
किसी को किया ,ज़िंदगी भर भुगतना ।-
Sidhant Suman
(Sidhant)
12 Followers · 6 Following
Joined 31 July 2019
14 FEB 2022 AT 22:23
योगी का संरक्षण हैं, योगी का परिवर्तन हैं।
बंद करा दे जो दंगा, जी हाँ योगी योगी है
राम जी का मंदिर हो, मथुरा की भी बात निराली।
42 लाख आवास दिये, गरीबों को जी हाँ घर दिये।।
अब चौक चौराहो पे, सुबह शाम या रातों मै
न माँ को चिंता, ना पिता को डर, बहु बेटियां हुई निडर।।
अयोध्या का दीपउत्सव हो, बरसाना का रंगोउत्सव हो
काशी की दीवाली हो , जो दूर झतिज तक पहचान बना दे
जी हाँ योगी योगी हैं
वो योगी हैं, वो बाबा हैं, वो ऋषि मुनि का वंशज् हैं
वो आये गा युगांतर आये गा, वो आये गा युगांतर आये गा।— % &-
22 AUG 2021 AT 14:16
आज भी धरती की याद मै
आसमां के अश्क़,अश्क़ गिरते हैं ।
दे न सका नाम बेवफ़ा का
उसे हम बरसात कहते हैं ।।-
24 APR 2021 AT 23:57
इश्क़ नहीं इश्क़ का कारोबार किया करते हैं
रूह की मोहब्बत नहीं जिस्म की शरहदे पार किया करते हैंl-