आज कल बाते यूँ है मेरी ,
की अपने पे मुझे हज़रते ग़ालिब सा गुमान है !!
ग़ालिब की तरह मैं भी क़र्ज़े में हूँ ,
मेरा भी किराए का मकान है !!!-
अंदाजा तो बारिश का लगाया जात... read more
मैंने सेहरा सजा रखा था उसने मेंहदी लगा रखी थी
मुझे पता था कि वो बेवफ़ा है इसलिए मैंने उसकी सहेली पटा रखी थी ।!-
छोटे से दिल मे गम बहुत है
जिंदगी मे मिले ज़ख्म बहुत है!!
अरे ये दुनिया तो हमे कबकी मार ही डालती,
कम्बखत, मेरी माँ की दुआ मे बहुत दम है!!-
आज विदेशी आते है आकर हिंदू बन जाते है !!
राम राम जपते सरे सब भक्ति मे लग जाते है !!
कठोर तपस्ता क्या होती है साधु सा तपकर देखो !!
शांति कितनी मिलती है तुम ॐ नाम जपकर देखो !!
और धरा ये जिस पर घूम रही हम उसी केंद्र के बिंदु हैं ,
कहो गर्व से हम हिंदू हैं ।।-
पहले भी था इतना ही कोटा ,
ना तो ज्यादा बड़ा, ना ही छोटा !
पहले भी लोग करते थे पढ़ाई
पर कभी न अपनी जान गवाईं..!!
तुम सब तो आए करने पढ़ाई
फिर तुमने ही क्यूँ अपनी जान गवांई..!!
सब शिक्षक हैं विद्वान यहाँ के,
हैं बंसल सर महान यहाँ के !
माहेश्वरी सर तो अभी भी हैं ज़िंदा,
इन कृत्यों पर हैं शर्मिंदा..!!
एन.वी.सर ने भी अब गुहार लगाई
तुम सब तो आए थे करने पढ़ाई ..!!
फिर क्यूँ तुमने अपनी जान गवांई.!!
माना कि तुम अन्दर से टूटे हो
खुद से खुद ही क्यूँ तुम रुठे हो
जाकर कर लेते उनसे बात
भाई हैं अपने अंशु महाराज
क्या तुमको माँ बाप की याद न आई
तुम तो आए थे करने पढ़ाई
फिर क्यूँ तुमने अपनी जान गवांई..!!😢-
अभी देखे कहाँ है तुमने जलवे हमारी उड़ान के
वो और होंगे जो डर गये देख कर कद आसमान के ..!!-
जिस महफ़िल ने ठुकराया हमको ,
क्यों उस महफ़िल को याद करे...!!
आगे लम्हे बुला रहे हैं ,
आओ उनके साथ चले...!!-
क्या पता ज़िंदगी मे क्या होगा ,
कुछ नही होगा तो तजुर्बा होगा!!-
कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं, उन घड़ियों में रोए क्यों?❤️-
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमनें की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।।-