I'm awake. I'm just giving my bed one last hug.
-
कितने नासमझ है वो हँसते है हमारे उदास चेहरे पर,
कम्बख़्त कोई उनको ये तो बताये की इस उदासी का कारण वो ही हैं।-
शायर हूँ क़लम की क़दर करना लाज़मी हैं
मगर रूखसत है अब क़लम तेरे ना होने पर-
शमा की लौ मैं, शराबों मैं तुम्हें देखा है,
वक़्त के हसीन नज़ारों मैं तुम्हें देखा है,
देखा है तुम्हें उन दीवानो की आँखो मैं,
जो तुम्हारे दीदार के लिए क़तार लगाया करते है !!
-
मत खेल मेरे तमन्नाओं के समुन्दर से ऐ-दोस्त
तुझे समुन्दर मैं तूफ़ान आने का एहसास नहीं है
इतनी ख़बर रखने कि तकल्लुफ़ तो कर ऐ-दोस्त
मेरे अरमान मेरा ज़मीर है तेरे खेलने का कोई खिलोना नहीं है!!-
आख़ीर सीख ही लिया तेरे बिना राह चलने का गुर,
तकलीफ़े तो बहुत हुई पर हम अनजाने मैं इसे शौक़ बना बैठे।।-
हमने आज उनसे मिन्नत-ऐ- कर उनका हाल जो पूँछा,
तो जनाब का जवाब आया कि क्यूँ पीछे पड़े हो,
हमने उनसे इस बेरुख़ी का जवाब माँगा,
तो जवाब यूँ आया कि क्यूँ पीछे पड़े हो,
ख़ून का घूँट पी कर हम अपनी मोहब्बत का इम्तिहान देते गए,
और वो ना-समज ये ही बोलते रहे,
की " क्यूँ पीछे पड़े हो " ।।
-
थम सी गयी थी ज़िंदगी कुछ फ़ुर्सत में चाहता हूँ
आशिक़ था पर अब शहीद हूँ
अपनी माँ की गोद में बस सोना चाहता हूँ
कर्म था मेरा तेरी सेवा करना
शिद्धत से मैंने अपना धर्म निभाया
रिन था तेरा मुझपे कुछ ऐसा
जिसे में अपने प्राणो से भी ना उतार पाया
बस ख़ुशी है इस बात की ऐ माँ
की पहले में तेरा आशिक़ था पर अब शहीद हूँ-
ख़ामियाँ ना गिन मोहब्बत में,
किसने क्या गुनाह किया,
इश्क़ एक मदहोशि हैं,
तूने भी किया और मैंने भी किया
-
I still fall for that moment when you tighten the grip over my fingers while we are talking through our eyes
-