siddharth singh   (सिद्धार्थ)
264 Followers · 299 Following

मेरी शख्सियत...मेरे अलफ़ाज़.....
Joined 11 July 2017


मेरी शख्सियत...मेरे अलफ़ाज़.....
Joined 11 July 2017
10 AUG AT 22:52

तन्हा रास्ते और जाम !!
इश्क़ है यह रूह का!!

-


7 AUG AT 15:19

वो कहते हैं की बात आपकी दिल तक जाती है!!
काश मेरे कान उस दिल से जुड़ पाते !!

-


27 MAY AT 12:37

हुस्न तो काफ़ी देखें हैं …
पर चेहरे से आईने को शरमाते हुए पहली दफ़ा है…

-


28 JAN AT 21:16

ए ख़ुदा वो अपना नही तो क्यों रास्ते में आता है
आता है तो क्यों जाता है 😔

-


13 JUN 2024 AT 14:03

कुछ अल्वफ़ाज़ों का खेल इस कदर चल रहा है …
मानो अल्फ़ाज़ों का हमसे कुछ बैर चल रहा है …

-


22 MAR 2024 AT 11:39

अब वह बात नहीं तुम में जो कभी दिल धड़काया करती थी….
अब तो यूहीं बस देख लिया करते हैं ….

-


27 SEP 2021 AT 18:31

रोना आए तो रो न सकें...
कहना चाहें तो कह न सकें...
समझाना चाहें तो समझा न सकें...
ऐ खुदा दर्द देना है तो देदे...
साथ में कुछ ऐसा कर की जी न सकें...

-


14 AUG 2021 AT 21:57

खुदा की रहमत कह लो...
या फिर किसी फ़क़ीर की दुआ...
हमारी किस्मत कह लो...
या फिर हमारे यार कि दुआ...
अब तक सिर्फ जी रहे थे ये कह लो...
उड़ने लगे जब उनके आने का सबब हुआ...


-


6 AUG 2021 AT 15:43

मेरा जिस्म तेरे जिस्म से पूछता है कि तू मेरा है...
फिर भी मेरा नहीं???
फिर तेरा तब्बसुम जिस्म में सिहरन देकर मेरी रूह को छूकर कहता है...
अब बता तेरा है के नहीं???

-


11 JUL 2021 AT 11:31

मोहब्बत तो वो किस्सा है,
जो हर दिल को लुभाता है...
पर सच्ची मोहब्बत का किनरा
तो तभी मिल पाता है...
जब सच्चा दिल,
सादगी के साथ मिल जाता है...
वरना दिखावटी दिल वाला खिलौना
तो हर बाजार बिकता दिख जाता है...

-


Fetching siddharth singh Quotes