वो आईने मे खुदको कैसे बर्दाश्त करती होगी
उसे तो नफरत थी धोखेबाजों से-
जिंदगी में बहुत से लोग आते है मिलते है दोस्त बनते है बाते होती है प्यार होता है लड़ाई होती है बाते बंद भी होती है दिल टूटते है याद आती है बात करने के लिए तड़पते है कुछ समय बाद भूल जाते है बादमें फिर से कोई आता है और ये सब दोहराया जाता है लेकिन इस सब के चक्कर में तुम अपनी आधी जिन्दगी बर्बाद कर चुके होते हो इसका एहसास तब होता है जब तुम कामयाब बनते हो तब लोग तुम्हे एक दम से इज्जत देना शुरू कर देते है और कुछ लोगो को जलन भी होती है तुम्हारी कामयाबी से फिर तुमको अपने अतीत पर गुस्सा आता है कि काश में इन सब में ना पड़कर पहले से ही कामयाबी के रास्ते पर चलता तो आज में कहीं और होता लेकिन फिर मन मान जाता है कि जो हुआ सो हुआ दूसरो को दोष देकर मान जाते हो कि ये दुनिया मतलबी है लेकिन जब तुम्हारे पास ज्यादा दौलत और शोहरत आती है तब तुम भी लोगो के साथ वैसे ही करते हो जैसा पहले लोग तुम्हारे साथ कर चुके होते है गलती तुम्हारी नहीं है गलती ये है कि जो तुम लोगो से आशा रखते हो वैसा कभी तुम्हे मिलता नहीं है जिसके कारण तुम भी वैसे बन जाते हो एक तरफ देवी कि पूजा करते हो और दूसरी तरफ इतने घिनौने काम करते हो शर्म करो थोड़ी इस मोह माया से दूर रहो और ऐसी अच्छी सच्ची बाते पढ़ने के लिए मेरे पेज को फॉलो करे 👇
-
खुद से जीतने कि जिद है
मुझे खुद को ही हराना है
में भीड़ नहीं हूं दुनिया की
मेरे अंदर एक जमाना है-
उन्होंने हमे नजरअंदाज करना सीख लिया तो क्या हुआ
हमने भी उनकी यादों को मुस्कुराकर छिपाना सीख लिया है-
पहले तो बिना काम के भी घंटो बाते चलती थी
अब काम होता है फिर भी उतनी बाते नहीं होती-
तुम हमे छोड़ कर किसी और के होते जा रहे हो ये बताना छोड़ रहा हूं इस परवाहे मोहब्बत से बड़ी तकलीफ़ होती है ना तुम्हे
चलो आज से सारे हक जताना छोड़ रहा हूं-
किसी को खुश देखने के लिए अपने प्यार की कुर्बानी करना एक तरह से सच्चा प्यार है जो आज कल बहुत कम देखने को मिलता है
-
प्यार हमेशा सही और सच्चा होता है
गलत और जूठे तो वो लोग होते है जिन्हे प्यार करना नहीं आता-
अब यही ख्वाहिश है कि हम बहुत जल्द मिल जाए
जो इतने दिनों से मन में है वो कर जाए
दिल की बाते ऐसे तो बोल दी गई है एक दूसरे को
क्यू ना फिर से मिलकर वहीं बाते दोहराई जाए-
में चाहे कुछ भी लिखूं कुछ भी कहु लेकिन तुम्हारे बिना सब कुछ अधूरा सा है
-