कैद🪟में है जिंदगी चल👫🏻आजाद हो🕊️जा
मोहब्बत🪶में चल बरबाद हो🙃जा
तेरी शहद🍯सी आवाज को कानो👂🏻से चक लूँ😋
तू😘मेरे इश्क़ का मीठा🥰श्वाद हो जा-
प्यास तो पानी💦से ही बुझेगी मै शराब🥃का क्या करूँगा..
तुम्हारी🙃कमी तुम से ही पूरी होगी मै किसी और का क्या😒करूँगा..!-
दोस्ती की कहानी अब हमारी खत्म सी हो रही है,
खुशियां आयी आकर जाने कहाँ चली गयी,
बड़ा नाज़ था हमे अपनी दोस्ती पर, शायद
किस्मत बुरी थी या फिर किसी की नज़र लग गयी
हमारी दोस्ती पर।-
साँसों की महक हो या चेहरे का नूर,
चाहत है आपसे तो हमारा क्या कसूर,
रब से एक दिन हम पूछेंगे जरूर,
जो रहते है दिल में वो क्यों है हमसे दूर।-
आप के नूर से हमारी जिंदगी में रोशनी हुयी..
आप की खुश्बू से रूह हमारी गुलजार हुयी है।
आप को देने के लिए कुछ नही है !
बस..
हर दूआ में आप का नाम है।-
प्यार जो हकिकत मे प्यार होता है !
जिन्दगी मे सिर्फ एक बार होता हैं !
निगाहें" मिलते-मिलते "दिल" मिल जाये !
ऐसा "इत्तफाक" सिर्फ एक बार होता हैं-
निगाहें नाज करती है
फलक के आशियाने से,
खुदा भी रूठ जाता है
किसी का दिल दुखाने से।-
कभी खफा मत होना हमसे
पता नही जिन्दगी कब तक
साथ निभाएगी
अगर आप भी हमसे
रूठ जाओगे तो मौत
जिन्दगी से पहले आ जाएगी-
तोड़ नही है इस चाह का
जिस मोह के बंधन से जुड़े है
हस्त की रेखाएँ मिलानी सोची ही नही कभी
जिस प्रकार हृदय के बंधन में बंधे है-
तेरी उल्फत कभी नाकाम न होने देगे,
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होने देगे।
मेरी जिन्दगी में सूरज निकले या न निकले,
तेरी जिन्दगी में कभी शाम न होने देगे।-