टूट गए सारे ख्वाब मेरे जो अपनो ने दिखाया थे ।
नजदीक हो कर भी अब पास नहीं, पास होकर भी अब हम उतने खास नही ।
💔-
Instagram id :- @siddharth._.writes and @siddharth._.ga... read more
अकेला सा हो गया हु, बिन मंजिल के रही जैसा बन गया हु।
जो कहते थे खुद को हमारे करीबी अब वही खो से गए है इस मंझल में ।-
आपको देख कर कुछ ऐसा हाल है हमारा ।
की अब न भूख लगती है ना दिल को चेन आता हे।।
सुबह शाम सिर्फ आपका ही खयाल आता है।
हम जानना चाहते हे आपसे की हमसे मिलकर क्या आप का भी यही हाल हे ।।
❤️🥀❤️-
इस मुस्कान की वजह भी तुम और, मुस्कान की चमक भी तुम ।
रात की यादों में भी तुम , सुबह की ताझगी में भी तुम ।
मेरी हर वो प्यारी ख्वाहिश में सिर्फ तुम ही तुम ।।
❤️ 🧿 ❤️-
अब तुम से मिलने का मन नहीं करता
वो पल वापिस याद करना नही चाहता।
जो बीत गया वो अच्छा हुवा अब
आगे कभी भी तुम से दिल लगाने का ज़िक्र करना नही चाहता ।
💔💔💔-
Robin hood army navsari 💚❤️💚
बिनराही की राहें थाम ना
किसी का हाथ पकड़ के चलना ।
किसीको को दो पल की खुशियां बटोर ना
इसका नाम ही तो है ज़िन्दगी।
❤️✨❤️-
दिल तुटे 💔 बीना तुम दिल की बात केह रहे हो ।
लगता है किसी को एक तरफा मोहब्बत करने लगे हो ।
❤️✨❤️-
मन कि बात बादलो से करता था
चांदनी रातों में खुद को ही अकेला पता था
तुट ते सितारों कि चाह मे अक्सर मेंभी आसमां को मिलने की बातें करता था ।
🌙🌠🌙-
अकेला तो कब से था आज टूट भी गया ।
फर्क इतना सा ही है आज बीखेर ने वाले कई थे पर संभाल ने वाला कोइ ना था ।
❤️🥀❤️।-
जवानी के साए में कहीं गुम सा हो गया है बचपन !!!!
याद आते हैं वो सारे हसीन लम्हें जो अपने दोस्त के
संग बिताए थे ।
ना थी कोइ कमाई या घर की परेशानी था तो सिर्फ
अपना पन और प्यारी सी जिंदगी ।
❤️✨❤️-