Siddharth Chhajed   (Sidharth)
292 Followers · 244 Following

read more
Joined 20 May 2018


read more
Joined 20 May 2018
27 MAR AT 22:14

बस असर इतना हुआ कि अब चहरे पर वो हंसी ही नहीं आती ।

-


21 FEB AT 13:18

खत लिख लिख कर जला रहा हूं मैं,
तुझ तक तो खत पहुंचते नहीं मेरे,
धुएं के साथ अपनी बात पहुंचा रहा हूं मैं,
तुझ तक मेरी बात पहुंचाने,
ये हवाऐं महनताने में मेरी सांसे मांग रही है ,
सुन लो ना मेरी बातें ,
ये हवाऐं मेरी थोड़ी थोड़ी जान मांग रही है ।

-


19 SEP 2024 AT 23:02

है
की जो अब तुझसे सामना हो,
तो गले ना लगाने का कोई बहाना ना हो ।

-


19 SEP 2024 AT 22:51

कम हो गई है,
उसके किसी और के होने की
बात सुनकर आंखें नम हो गई है,
लिखूं भी तो कैसे अब
मेरी कलम में उसके नाम की
स्याही कम हो गई है ।

-


18 SEP 2024 AT 23:02

खुद से भी ज्यादा मुझे उसकी परवाह रहती है,
जो अगर रती भर भी उसे महसूस होता,
तो साहब कतरे सा इश्क समंदर होता ।

-


18 SEP 2024 AT 22:49

गले नहीं मिलता वो शख्स नाजाने क्यू ही घबराता है,
उसे इश्क है किसी और से , गले ना लग कर वो खुद को ये समझाता है ।

-


18 MAY 2024 AT 8:49

अपने लबों पर लाना चाहता हूं ,
छुपाकर अपनी ग़ज़ल में, एक नज़्म पढ़ना चाहता हूं,
पूरा शेर पड़ कर सिर्फ तुम्हारा नाम होठों पर ठहरने देना चाहता हूं,

पागल सा शायर हूं देखो कुछ तो भी चाहता हूं ।

-


18 MAY 2024 AT 8:37

जब मुझे किसी से इश्क हो जाता है,
या तो वो शख्स किसी और का होकर आता है,
या फिर किसी और का हो जाता है ।

-


30 NOV 2023 AT 21:14

पल भर के लिए भी बात करने को जो तरसता हूँ मैं,
जो हमेशा के लिए हो जाओ मेरी तो सुकूँ सा आ जाए।

-


30 NOV 2023 AT 9:09

तेरा किसी ओर का हो जाना जानते हुए भी,
याद तो हर रोज आती है पर,
कभी कभी इतनी शिद्दत से याद आती है कि,
मै पलक मिलाता हूँ और आंख से बूँद टपक जाती है ।

-


Fetching Siddharth Chhajed Quotes