“हिंदू आतंकवाद की बात करते हो”।
संसद भवन पर हमला करने वालों में किसने तिलक लगा रखा था।
अगर कसाब जिंदा न पकड़ा जाता तुमने तो RSS पे आरोप लगा रखा था।
घाटी में पंडितों को काटने वाले पाकिस्तान से आए थे क्या।
काफिरों कश्मीर खाली करो मस्जिदों से पंडित चिल्लाए थे क्या।
-
दिल की हर बात का इजहार नहीं करते थे हम ।
इसका मतलब ए नहीं कि प्यार नहीं करते थे हम।-
फिर आंखों से इशारा करेंगे।
सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करेंगे।
पुराने जख्मों को ताजा करेंगे।
हम इश्क दोबारा करेंगे।-
बिना अल्फाज मेरे जज्बात समझ लेती है।
मैं कब खुश हूं ,या उदास हूं, ये आंखों से पढ़ लेती है।
नखरे वाली तो नहीं, पर कभी कभार गुस्सा कर लेती है।
प्यार वार ज्यादा तो नहीं जानती, उदास हुई तो गले लग कर रो लेती है।-
याद करता हूं, वो लम्हे जो लौट कर नहीं आने वाले।
टूटी हुई नींद पर पुराने ख्वाब दोबारा नहीं आने वाले।
फिजूल है मेरा रोना तेरी याद में,
सच कहा किसी ने,
लौट कर नहीं आते छोड़कर जाने वाले।-
कमबख्त अब तक तुझे भुला नहीं पाए हैं ।
दूसरों के फोन से ना जाने तुझे कितनी बार रॉन्ग नंबर बनकर कॉल लगाए हैं।
तेरी यादों के सिलसिले अक्सर रातों में चला करते हैं, पढ़ते-पढ़ते तेरे लिए शायरी लिखा करते हैं।-
It doesn't matter how you look dusky or ugly if you have money then your dark complexion also becomes attraction because money is the most powerful thing in this world.
-
गरीबी में भी पिता ने मुझे अमीर बनाए रखा।
खुद पुराने कपड़े पहने और मुझे राजकुमार बनाए रखा।-
इश्क में एक दफा फिर आजमाए गए हम।
पलकों पर बिठा के नजरों से गिराए गए हम।-