लगा दो आग अंधेरे में
उजाला मुझे ढूंढ़ रहा है।-
He left his steps on a canvas and walked into the darkness.
I painted the man without a colour.
-
किसी काम से मुझसे मिलने आयी थी वो
मेरी मोहब्बत मुझे लौटने आयी थी वो
दूब गए किनारों पे जो शहर थे
और समंदर का पानी खाली करने आयी थी वो
-
मंजिलें भी उसीकी थी रास्ता भी उसीका था
साथ साथ चलने की सोच भी उसीकी थी
फिर रास्ता बदलने का फैसला भी उसीका था
मैं मुसाफिर,आगे निकल गया
मुड़कर देखा तो रुका हुआ भी वहीं था
आज मै अकेला हूं दिल सवाल करता है
चलते रहने का वादा भी उसीका था.-
मेरे इश्क़ को देख ले बरसों यही रहेगा
तेरी उम्र ढलेगी वो उम्र भर तरसेगा.
-
The falling leaves drift by the window
The autumn leaves of red and gold
I see your lips, the summer kisses
The sun-burned hands I used to hold
Since you went away the days grow long-
मेरी मिटाएं हुए लकीरों पर नींद लिखी हुई थीं
आहटों का क्या हैं, आज कल तबाह शहरों में घूमते हैं.
-
This night is raining dust of ice and I have been walking to bliss of it,wounded with a half heart.
-