Siddhant Singh   (सिद्धांत सिंह)
15 Followers 0 Following

SHAYAR THE POET
Follow me on Insta and FB
Joined 13 October 2019


SHAYAR THE POET
Follow me on Insta and FB
Joined 13 October 2019
30 OCT 2021 AT 15:24

तुम्हारी यादों को ढोते ढोते मैं अब उनमे अटक गया हूँ,
सबको रास्ता बताता था और मैं ही अब भटक गया हूँ

-


9 JUN 2021 AT 7:48

आंख खुलते ही जो कोई नाम तेरा लेले
तो उससे बेहतर सुबह और क्या होगी

-


6 JUN 2021 AT 9:48

सन्नाटो में भी जो शोर मचा देती है,
ऐसी खामोशी सबकुछ मिटा देती है।

-


18 MAY 2020 AT 23:49

तुम्हारा शीशा ही टुटा तो अभशगुन हो गया,
मेरा तो दिल था टुटा और हुआ कुछ भी नहीं।

-


17 MAY 2020 AT 0:33

तेरी आदत है इस तरह की जैसे नींद हो तुम,
सच कहूं तुम्हारे बिना अब नींद भी नहीं आती।

-


17 MAY 2020 AT 0:23

है खिड़कियां खुली तो खुली ही रहने दो,
उसकी खुशबू मेरे जिस्म से नहीं जाने वाली।

-


16 MAY 2020 AT 23:53

ज़हर से ज्यादा खतरनाक हैं इश्क "शुभम"
जरा सा कोई चख ले तो मर-मर के जीता हैं

-


6 MAY 2020 AT 15:06

बन्द कर सारी बत्तियों को वो,
मुझको ही गुनगुना रही होगी।

अपने हाथों से ही लिपट कर के,
मुझको कुछ यूँ बुला रही होगी।

देखकर फ़ोन पर मेरी फोटो,
खूब आँसू बहा रही होगी।

कोई देखे न उसे यूँ इसलिए,
आँसुओ को छुपा रही होगी।

-


6 MAY 2020 AT 13:15

इश्क ने इस कदर तन्हा किया हैं हमे "शुभम"
अब तन्हाइयों को भी हमसे राब्ता सा हो गया

-


4 MAY 2020 AT 23:19

उनको छोड़ कर और सभी है साथ मेरे
जिनसे उम्मीद थी, की वो मेरे साथ होंगे

-


Fetching Siddhant Singh Quotes