दूर जितनी तू मुझसे जाती रहेगी
याद उतनी ही मेरी आती रहेगी
चुप हो जाने से, ये मिटेगी तो नहीं
आज नहीं तो कल आएगी तो सही
वो ही रिश्ता हैं, तेरा मेरी यादों से
जो समंदर का हैं उसकी लहरों से
ना टूटेगी, ना ही छूटेगी ये
बस आती जाती रहेगी ये-
दिल में सूरज आँखों मैं सैलाब लिए
उड़ चला हूं आज फ़िर वो ही ख़ाब लिए-
तपती दिल की ज़मीन पे
तू सावन की प्यास हैं
मेरे जिस्म के लिबास में
तू रूह का एहसास हैं-
You are the sunset at my edge
I am a cloud fell for you
You are the reason I look beautiful
You are the reason I shine
You are the bird in my hand
My eyes aren't tired of seeing you
No matter how much I stare at you
My heart never get enough of you
No matter how much I hold you (in my arms)-
ना चाहते हुए भी हालातों के साथ बदलना पड़ा
चाहा तो नहीं था मगर ज़माने के साथ चलना पड़ा
हज़ारो हादसे हुए, जिसमें एक इश्क़ भी था
कुछ को भूल गए हम, कुछ को भूलाना पड़ा।-
अगर तलाश करू कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझको चाहेगा
तुम्हें जरूर कोई चाहतों से देखेगा
मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा।
- बशीर बद्र
-
कभी शामों में शहद, कभी रातों को जहर सा हुआ
रूह में घुला तेरा इश्क़ आज फ़िर मुझमें कहर सा हुआ
Sometimes it's a touch of sunshine
in my evenings
Sometimes it poisons my nights
Today again your love,
which has been dissolved in my soul,
has wreaked havoc inside me.-
Usko aaadat ye pareshan bahot rakhegi
Uski aaadat thi mera hath pakadkar rakhna
- balmohanpandey
-
સાથે ઉડશું ને સાથે આથમશું
હું પતંગ ને તું છે દોર મારી
કોરા સપનાઅો સાથે રંગીશું
તું છે રંગ ને હું તારી પિચકારી..-