Siddhant Dey   (।। अगस्त्य ।।)
86 Followers · 42 Following

read more
Joined 1 December 2018


read more
Joined 1 December 2018
25 FEB 2024 AT 23:09

तुमसे मिलकर जाना मैने कैसी होती है जिंदगी जीने की राह , तुमसे मिलकर जाना मैने जिंदगी जीने का तरीका , तुमसे मिलकर जाना मैने कैसी होती जिंदगी में उम्मेद का होना, तुमसे मिलकर जाना मैने कैसा होता है जिंदगी में कुछ खोने का दर्द, तुमसे मिलकर जाना मैने जिंदगी में प्यार का होना , बस एक बात कहना चाहता हूं की तुमसे मिलकर मै ये नही जान पाया की जिंदगी में प्यार को साथ लेके कैसे चला जाए वरना आज मैं भी प्यार में अंधा ही होता।

-


17 MAY 2022 AT 1:15

दिल के दर्द को सुनो कभी, ये तेरा ही नाम लेती है ।
दर्द की वजह भी तुम, दर्द का मर्ज भी तुम ,फिर क्यों इस दर्द से छिपना ।
कहने को दूर सही मगर रहने को रूह की गहराइयां भी कम है।
हां है दर्द तेरे न होने का मगर सब्र भी है कभी तेरे लौट आने का।
बस इसी सब्र को मर्ज बनाकर हर रात दर्द पर लगा कर सो लिया करते है ।।

-


23 JUN 2021 AT 17:15

नजरिया बदलिए जनाब नजारे अपने आप बदल जाएंगे, रास्ते और भी नए खुल जाएंगे, चेहरे और भी हसीन नजर आएंगे और यही ही नहीं जनाब नजरिया बदल के तो देखो जिंदगी के मायने भी बदल जाएंगे।

-


10 MAR 2021 AT 1:41

Walking through those roads,
Reminds me everytime
"How to let go".

-


28 JAN 2021 AT 17:29

ज़िक्र करते है तेरा और कुछ यूं करते है,
जब जब नाम लेते है खुद को नशे की गहराइयों में डूबा पाते है।

-


5 DEC 2020 AT 20:45

कर के तो देखो बातें वो जो अनकही रह गई,
शायद बयान कर देने से कुछ उलझे किस्से यूं ही सुलझ जाए।

-


5 MAY 2020 AT 13:28

My shadow tells me...."I am the only companion who is and always will be standing with you no matter what the situation is.
Trust no one, as there is no one more dependable than me coz my very own existence is depending on you.
Say nothing as I might already knew where you want to go.
Walk with me in the lights as the dark might distinct us from each other.
Let me love you more than others coz I will never ask you for your love in return as other might do."

-


26 MAR 2020 AT 20:00

अपनाया तो था किसी ने मगर ,
वो शख्स भी कोई अपना ही था, जो मेरी कदमों की आहटॊ के पीछे पीछे चलते चलते अपने रूह की हर सांस को ही मेरे नाम कर गया ।

-


9 JAN 2020 AT 15:38

Aur us mohabbat me sukoon kuch Yuh tha ki, Fanaa ho ke bhi hum duaa phir barbaad hone ko karte hai...

-


12 DEC 2019 AT 22:53

क्या दिन क्या रात क्या ये वक़्त का फरमान,
जब दिल को चाहिए तू तब कौन है इस वक़्त के दरिया में तेरे साथ ।
सोच दरिया को पार करने की कीमत तू क्या अदा करेगा , बिना मिले ही तू बहुत कुछ खो आएगा ।

-


Fetching Siddhant Dey Quotes