कुछ लम्हों के लिए थम जा
ऐ वक्त,
तुझे खरीदने की हैसियत नहीं मेरी
-
Siddhant Awasthi
(Befikra)
438 Followers · 102 Following
Proud 🇮🇳
Scientist (science student) 😄
Ambivert ( Intro + Extro ) 🎭
Always a fighter 💪
'b... read more
Scientist (science student) 😄
Ambivert ( Intro + Extro ) 🎭
Always a fighter 💪
'b... read more
Joined 30 October 2017
26 APR 2021 AT 11:07
4 NOV 2020 AT 17:51
अंधेरे को चूमकर आगे जाना है
रोशनी तेरे आंगन की बस थोड़ी दूर है-
15 JAN 2018 AT 22:39
I'm not bulletproof but my love
for you, my motherland, surely is !-
27 JUN 2019 AT 15:55
घर से निकले थे
मंज़िल की
तलाश में
कभी घर ही
मंज़िल बन जाएगा
सोचा न था-
20 DEC 2018 AT 0:01
ठिठुरती सर्द रात में जलते अलाव जैसे कोई
राहत उसकी एक आहट की कुछ ऐसी ही है-
12 DEC 2018 AT 22:40
जो मुकम्मल हो जाये,
वो सच्चा प्यार नहीं ।
और जो कटवाकर तुम्हारे कंधे पर नाक पोछने न आये,
वो सच्चा यार नहीं ।।
-
11 DEC 2018 AT 23:11
कश्ती जो तूफानों की ओर मोड़ ली ही थी
साहिल मिले बिना सांस ये फिर टूटने कैसे दूँ
-
9 DEC 2018 AT 20:24
कि ज़ख्म पर मलहम का असर हो जैसे
उसकी बातें का सुकून कुछ ऐसा ही है-
8 DEC 2018 AT 21:52
ख़ामोश ये लम्हे भी गुनगुनाने को बेताब हैं
आज अलग सा लगता है रुख़ इन हवाओं का-