Sid Karande   (Sid karande)
17 Followers · 59 Following

read more
Joined 19 November 2017


read more
Joined 19 November 2017
19 NOV 2019 AT 5:56

इनसान पैसा कमाता है,
वो जो भी चाहता है,
पैसे से खरीदता है,
लेकिन वहीं पैसा इनसान का
समय और मेहनत खरीदता है ।

-


14 NOV 2019 AT 14:33

बचपन तो गया,😣
जवानी भी गई,🤗
मगर बचपना अभी भी है,🤪🙃

Happy Childrens day to all my #bachpanakarnewaledost 😁🤪

-


12 NOV 2019 AT 6:03

ना डर कभी इस दुनिया से,
ये दुनिया तुम्हे जीने नहीं देंगी,
अपितु लड़ इस दुनिया से,
फिर देख यही दुनिया तुम्हारे आगे झुकेगी।

-


11 NOV 2019 AT 6:03

एक समय तक मेरे मा पिताजी मेरी 💪 ताकत हुआ करते थे,
और एक समय अब है जब मै उनकी 💪 ताकत हूं ।
🥰🥰🥰
Love you Mommy 😘 Pappa.

-


6 NOV 2019 AT 23:52

सोने 😴 से सपने पूरे नहीं होते,
सिर्फ दिखाई देते है।

-


6 NOV 2019 AT 14:52

अपने अपने व्यवहार की बात है यारों,
सदैव अपनी नियत साफ रखना,
वैसे तो इतिहास गवाह है इस बात का की,
महादेव भक्त तो रावण भी था ।

-


6 NOV 2019 AT 14:39

पता नहीं क्यूं ?

पर साला बार बार ऐसा लगता है।

पैसा कमा रहा हूं जिंदगी जीने के लिए,

पैसा कमा रहा हूं जिंदगी जीने के लिए,

मगर जिंदगी जी हीं नहीं पा रहा हूं ।

-


5 NOV 2019 AT 9:48

क्या पता कल हम रहे या ना रहे,
सिर्फ यही आशा है,
हम नहीं तो क्या हुआ हमारे शब्द तो जिंदा है ।

-


5 NOV 2019 AT 9:39

सुबह की पहली किरण नींद से जगा दे,
तो थकहार कर सुकून से सोए थे आप,
सुबह की पहली किरण से पहले जगे हो,
तो ज़िन्दगी में मंज़िल की तरफ बढ़ रहे हो आप,
सुबह ढय गई लेकिन जगे नहीं हो आप,
तो ज़िन्दगी जी रहे हो मगर जहां थे वहीं हो आप।

-


4 NOV 2019 AT 22:56

नको तुमचं सोन नान,
नको तुमचा थाट,
चिमुटभर प्रेम द्या,
आणि ओंजळभर आधार,
हीच आपल्या म्हाताऱ्या आई बापाची पुकार..
हीच आपल्या म्हाताऱ्या आई बापाची पुकार..

-


Fetching Sid Karande Quotes