इनसान पैसा कमाता है,
वो जो भी चाहता है,
पैसे से खरीदता है,
लेकिन वहीं पैसा इनसान का
समय और मेहनत खरीदता है ।
-
Luv to make new friends
Supporting luv.super
If u like my qoutes then Giv... read more
बचपन तो गया,😣
जवानी भी गई,🤗
मगर बचपना अभी भी है,🤪🙃
Happy Childrens day to all my #bachpanakarnewaledost 😁🤪-
ना डर कभी इस दुनिया से,
ये दुनिया तुम्हे जीने नहीं देंगी,
अपितु लड़ इस दुनिया से,
फिर देख यही दुनिया तुम्हारे आगे झुकेगी।-
एक समय तक मेरे मा पिताजी मेरी 💪 ताकत हुआ करते थे,
और एक समय अब है जब मै उनकी 💪 ताकत हूं ।
🥰🥰🥰
Love you Mommy 😘 Pappa.-
अपने अपने व्यवहार की बात है यारों,
सदैव अपनी नियत साफ रखना,
वैसे तो इतिहास गवाह है इस बात का की,
महादेव भक्त तो रावण भी था ।-
पता नहीं क्यूं ?
पर साला बार बार ऐसा लगता है।
पैसा कमा रहा हूं जिंदगी जीने के लिए,
पैसा कमा रहा हूं जिंदगी जीने के लिए,
मगर जिंदगी जी हीं नहीं पा रहा हूं ।-
क्या पता कल हम रहे या ना रहे,
सिर्फ यही आशा है,
हम नहीं तो क्या हुआ हमारे शब्द तो जिंदा है ।-
सुबह की पहली किरण नींद से जगा दे,
तो थकहार कर सुकून से सोए थे आप,
सुबह की पहली किरण से पहले जगे हो,
तो ज़िन्दगी में मंज़िल की तरफ बढ़ रहे हो आप,
सुबह ढय गई लेकिन जगे नहीं हो आप,
तो ज़िन्दगी जी रहे हो मगर जहां थे वहीं हो आप।-
नको तुमचं सोन नान,
नको तुमचा थाट,
चिमुटभर प्रेम द्या,
आणि ओंजळभर आधार,
हीच आपल्या म्हाताऱ्या आई बापाची पुकार..
हीच आपल्या म्हाताऱ्या आई बापाची पुकार..-