Sid_earth ;  
369 Followers · 5 Following

__rrr__(´⊙ω⊙`)→ rare} real} rude !!

fickle ;-/
Nyctophilia (-_-;)
Joined 3 March 2020


__rrr__(´⊙ω⊙`)→ rare} real} rude !!

fickle ;-/
Nyctophilia (-_-;)
Joined 3 March 2020
8 AUG 2024 AT 21:26


हर कर्म;
और
कर्म-फल
तुमसे बस इतना पूछेगा
"कुछ मिला?"

और अगर तुम्हारा उत्तर
"नहीं" रहा

तो बस एक और प्रश्न आएगा
"फिर खुद का जीवन त्रासदी क्यों कर लिया?"
-------------------

-


21 NOV 2022 AT 20:01

प्रिय,
"दुःख हमें ढूंढ़ ही लेते हैं"

पर तुम देखना,
एक रोज़_
हम भी ढूंढ़ ही लेंगे
विलुप्त होते सुखों का पता!

ठीक वैसे_
जैसे ढूंढ़ लेती हैं,
बाबजूद तेज़ बारिश के_
कहीं टूटे मकानों में
गिलहरियां_
अपने घरोंदे;
___________

-


10 JUL 2022 AT 21:39


ये बाद में समझ आता है
किसी का साथ चलना
किसी का साथ होना_
दोनों अलग बातें हैं।

मालूम है मुझे भी उम्र भर
कोई साथ नहीं रहता।
पर उम्र भर किसी की
कमी जरूर खलती है।
_________________

-


25 JUN 2022 AT 21:36

औरों की तरह
मैं ईश्वर से तृप्ति नहीं मांग रहा था
और ना ही झोली भर लाए
पापों को गंगा में
उड़ेल देना चाह रहा था!
यद्यपि मैं
अपने जीवन के
पुण्यों को न्योक्षावर कर
बदले में
तुम्हारे साथ तुम्हारे शहर में (बनारस में)
एक शाम बिताना चाह रहा था।
_______________________

-


21 JUN 2022 AT 15:08


प्रेम में कोई बन्धन नहीं,
कोई शर्त नहीं_
पर इतना विश्वास होना
आवश्यक है। कि,
जो मेरे पूछने पर
सामने से हर बार
मुकर जाता है।
वह 'लड़का' मेरे बाद भी
मुझे ही चाहेगा।
सिर्फ़ मुझे ही!
_________________

-


4 JUN 2022 AT 21:40

______________

-


3 FEB 2022 AT 20:56


मैं अक्सर
निरुत्तर हो जाता हूं।
तुम पूछती हो ना
मुझसे कितना प्रेम है तुम्हें?

सम्भव था मैं देता
इसका जबाव भी तुम्हें।
परंतु_
मेरी जान!
प्रकृति ने
अभी तक नहीं सौंपे
जीव के हाथ__
"प्रेम की पैमाईश के पैमाने"
_____________________

-


19 JUN 2021 AT 13:39

________________
अगर तुम्हें देखना हो,
असल में प्रेम क्या है?.

नायक.! तो तुम नायिका नहीं!
कोई _उपनायिका_ चुनना!

-


22 APR 2021 AT 11:41

Once she said "I'll be your medicine."
And now he's a druggie.!.!

-


4 JAN 2022 AT 13:58


मेरी जान!
बात जब भी
तुम्हारी आएगी।
मैं तर्पण नहीं;
मोक्ष नहीं_

भटकाव चुनूंगा!
प्रेम चुनूंगा!

मैं हर बार चुनूंगा
'जीना'
___तुम्हारे साथ__
"एक और नया जीवन"।
___________________

-


Fetching Sid_earth ; Quotes