जीवन में कोशिश और मेहनत में कशिश बहुत ज़रूरी है !
-
महान आध्यात्मिक गुरु व समाज सुधारक, सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई !
श्री गुरु नानक देव जी के विचार हमें दया, करुणा, सेवा और बंधुत्व जैसे मानवीय भावों के अनुगमन हेतु प्रेरित करते हैं !-
आपको और आपके पूरे परिवार को भारत के इस अभूतपूर्व तिमिर नाशक त्यौहार की ह्रदय के अन्त: स्थल से इस दीपोत्सव की स्वर्णिम संध्या पर बधाई !
आपकी तेजस्विता, यश, कीर्ति, प्रखरता और उत्साह का यूँ ही वृद्धि हो ऐसी मनोकामना के साथ एक बार पुनः आपको दीपोत्सव की स्वर्णिम संध्या पर बधाई !
आपकी देहरी पर हमारी तरफ़ से स्नेह-सम्मान, आस-विश्वास और साथ का एक दीपक स्वीकार करें!
अशेष मंगलकामनाएं !-
प्रकाश पर्व दीपावली की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं !
माँ लक्ष्मी की कृपा से प्रत्येक घर सुख-शांति, समृद्धि और आरोग्यता के आलोक से आलोकित हो !
प्रभु श्री राम की कृपा से समस्त मानवों के चित्त सत्य की आभा से दीप्त हों !
यह पर्व सम्पूर्ण सृष्टि के लिए मंगल व सुख का कारक बने !-
झिलमिलाते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीपावली हम सब के घर आँगन में, धन, धान्य, सुख, समृद्धि और परमेश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए !
छोटी दिवाली की सप्रेम मंगलकामनाएं !-
सुख एवं समृद्धि के पर्व धनतेरस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं !
भगवान धन्वंतरि सभी पर कृपा बनाए रखें!
प्राणि मात्र में आरोग्यता का वास हो और
पावन पर्व सम्पूर्ण सृष्टि के लिए
मंगलकारी हो!-
भविष्य उन्हीं लोगों का है जो अपने सपनों की सुंदरता में यक़ीन करते हैं
~
एलिनोर रूज़वेल्ट-
या देवी सर्वभूतेषु माँ सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता !
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः!!
🚩 जय माता दी 🚩-
या देवी सर्वभूतेषु माँ महागौरी रूपेण संस्थिता !
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः!!
🚩 जय माता दी 🚩-
या देवी सर्वभूतेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता !
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः!!
🚩 जय माता दी 🚩-