......
-
चॉकलेट और गुलाब तो सब देते हैं।
मैं तुम्हें बर्तन धोने वाला साबून दिलाऊँगा।।
😂😂😂🤣🤣😂-
खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती है
-
ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर सांसों का आना जाना
मै थक चूका हूँ खुद को ज़िंदा समझते समझते-
अनजान सी रूकमणी, बेचैन सी मीरा।
बस राधा ही जाने है, श्याम की पीड़ा।।-
विश्वास करो उस शक्ति पर,जो इस सृष्टि में रहती है ,
निराकार हो कर भी हर पल ,जो दुनिया थामे रहती है ,
धरती , सूरज, चाँद -सितारे ,अपने पथ पर चलते हैं ,
सदियों से सब चलते रहते ,कभी नहीं ये मिलते हैं,
जिसके एक इशारे पर ही ,ग्रह भी चाल बदलतें हैं ,
विश्वास करो उस शक्ति पर …………………….
बसंत ऋतू या गर्मी -सर्दी ,या हो बारिश का मौसम ,
हर मौसम खुशियां दे कर , कर देता है आँखें नम,
जिसके एक इशारे पर ही , रंग बदलता है मौसम ,
विश्वास करो उस शक्ति पर ………………….
-
सुनिये, जरा अपने ही शहर इश्क़ कीजिये।
पेट्रोल महंगा है थोड़ा बचत भी कीजिये।-
एक छोटी गलती तेरी उस बड़ी काबिलियत पर उंगली उठा देगी
जिसे तूने औरों की गलतियों को सूधार कर हासिल की थी।-
किसी की नम आँखे मेरी गलतियाँ गिना रही है
हाले दिल जो उसका वो मुझको दिखा रही है
न जाने अब ये क्या करना चाह रही है
गलतियाँ ये मेरी अब मुझको ही जला रही है
-