काँटों भरा पथ, लहूलुहान पग।
मुस्कुराते हुए, जो बढता जाता।।
सच पूछो तो, इस जग में मित्र मेरे।
उसी मनुज को, जीने का हुनर आता।-
जो देख समझकर
दिल में धड़कता है
अक्स उसी सब का
शब्दों में चहकता ... read more
आज कुछ समय बचाकर जिंदगी से पुछा
" सचसच बताना यार तू कैसी है ? "
उसने मुस्कुराकर बना दिया
एक रंगबिरंगा अद्भुत इंद्रधनुष
और इठालाते हुई बोली
" इन रंगों में से चुन मनचाहा रंग "
" मैं बिलकुल वैसी ही हूँ! "
-
Traversing all terrains of life
with undying enthusiasm &
unconditional happiness.-
बात छोटी सी यार के मन में चुभ गई
क्या कहें कैसे कहूँ कुछ समझ ना आया
रह रह कर ज़ख्म से मीठी टीस उठती रही
बूँद बूँद कर रोज रिसता रहा ज़हर
दूरियाँ बढ़ते बढ़ते बन गई गहरी खाईं
घुट घुट कर दम तोड़ गया पुराना याराना
बातें बनाता रह गया तमाशबीन ज़माना
-
Overcoming variety of nasty challenges has tought me that a positive self image is the most effective weapon that we have to cultivate consciously, with undying determination & perseverance, in long run.
-
बड़े दिनों बाद मिलना हुआ
मुझ में साँस ले रहे कवि से
जो संकलित किया करता है
अनेक अद्भुत अनूठे अनुभव
ढालना चाहता है उन्हें अपनी
सजीव सजीली अभिव्यकियों में
पर सब समय सरिता में व्यर्थ बह जाता है
जी करता है अब उसे आश्वस्त करूँ
कि अब ऐसा नहीं होने दूंगा...
-
I will be cut off from my virtual world instantaneously. It will be not easy to manage as a significant source of my life support system comes from the virtual world. I would arrange another phone at the earliest... till then... I will relish the treasure of me time. I will make good use of it most creatively. I may end up in learning invaluable lessons in balancing virtual time and me time.
-
ऐ इश्क़
माना तूने खूब सताया
तुझ से बे इंतेहा दुख पाया
फिर भी तेरे आने की आहट भर से
ज़िंदगी का ज़ायका भाने लगता है
जब कभी जी करे
आ जाना...
एक पैदाइशी आशिक़
-