घर का चुग्गा चौगुना, बाकी सेर सवाय।
घर से निकला टोडिया, सांझे घर को आय॥-
Your Clock Is Slow
BSc. Honours Physics 2022
St. Stephen's College, New De... read more
कुछ कहानियां सुनी नहीं होती
कुछ कहानियां कही नहीं होती
कुछ कहानियों का अंत बुरा होता है
कुछ कहानियां शुरू ही नहीं होती
कुछ कहानियों में कुछ गलत नहीं होता
कुछ तो कहानियां ही सही नहीं होती
जो डूबा है इश्क में उसको मालूम है
इश्क की कोई कहानी सतही नहीं होती
इश्क की एक कहानी हीर रांझा की है
इश्क की हर एक कहानी वही नहीं होती
हर सांस के साथ एक कहानी खींची है
वरना कोई कहानी जिंदा नहीं रही होती
श्याम की कहानियां भी अमर होती
अगर ये कहानियां किसी ने कही होती।-
She: Do you know driving?
Me: Yes.
She: What do you drive? Car?
Me: No.
She: Bike?
Me: No.
She: Truck.
Me: No.
She: Then what drive?
Me: Cover Drive, Straight Drive, OnDrive.-
कुछ मेरी गजलों के जैसा है
कुछ मेरे शब्दों के मतलब सा है,
मेरी कविताओं का अलंकार है
मेरी कहानियों के सबब सा है,
सात किस्से पंजाब में इश्क़ के
मेरा एक किस्सा उन सब सा है
मुझे ज़रूरत नहीं काशी जाने की
मेरे लिए मेरा यार ही रब सा है
पर कह ना दे श्याम को काफ़िर कोई
मेरे लिए उसका इश्क़ मजहब सा है-
तुम्हारा मेरा रिश्ता अलग सा है
कुछ अज़ब सा है गज़ब सा है।
सापेक्षता के सिद्धांत जैसा है
निकोला टेस्ला के बलब सा है,
उसमें कुछ शराब का नशा है
कुछ सिगरेट की तलब सा है,
अभियान है इश्क़ का जादू है
उसका अंदाज़ ही करतब सा है,
बेज़ान हो दुनिया तो भी चलेगा
वो एक मेरे खातिर अरब सा है।
-
मुझे ज़रुरत नहीं हिमालय जाने की
मेरे खातिर मेरा यार ही रब सा है;
पर कह ना दे श्याम को काफ़िर कोई
मेरे खातिर उसका इश्क़ मजहब सा है।
مجھے ضرورت نہیں ہمالیہ جانے کی
میرے خاطر تو میرا ےار ہی رب سا ہے ۔
مگر کہ نا دے شیام کو کافر کوی
میرے خاطر اُسکا عشق مہابت سا ہے۔-