कोई सबूत नही होता
मोहब्बत का बस
सामने नाम सुनते ही
धड़कने बढ़ जाएं
तो समझो मोहब्बत है..❣️-
Please support guys.😊
Thoda likhne ki kosish kar raha hu.... read more
ज़िंदगी के हर पल को, हर भावना को,
हर बात को महसूस करना है मुझे...
अपनों और खुद के लिए, कुछ करना है मुझे...
दुनिया से पहले खुद को ढूँढना है मुझे...
रास्तो को समझने से पहले, खुद को समझना है मुझे...
ज़िंदगी को सही मायनों मे जीना है मिझे...
ना जाने क्यों दुनियाँ की भीड़ और समाज के सवालों में
खुद को कहा छुपा कर रखा हैं
ये सब छोड़ ज़िंदगी को गले लगाना है मुझे...
दुनिया में खुशियाँ खुद नहीं मिलती, हमे ढूँढना हैं उन्हें..
खुद से खुद का रिश्ता जोड़ना है मुझे...❣️❣️-
गुजरती ज़िंदगी के साथ भी बहुत कुछ सीखा
अपनों के साथ चलना, परिस्थिति मे ढलना फ्रेंडस बनाना, सपनो को समझना बहुत कुछ...
ज़िंदगी मे गलतियाँ बहुत हुई और बहुत कुछ सिखा कर गई...
चलो एक नयी शुरुआत करें, छोड़ कर सारे नाते अब नई तक़दीर लिख...
मत सोच क्या किया क्यों किया, खुद पर भरोसा रख और मुश्किलो को पार कर...
प्यार रख बस अपने सपनो से और जूनून रख उन्हें पाने के लिए...
मत भूल तेरी ज़िंदगी भी एक कर्ज़ है जिसे मरने से पहले अदा करना भी है...❤❤
-
मैं जानता हू की अब हम दोनों के
बीच मे पहले जैसा कुछ नही रहा है,
लेकिन फिर भी तुम्हे मेरी कभी याद
आये तो मेरी शायरी पढ़ लेना .. 💔-
तुम्हारी कसम
बहुत मन करता है
तुमसे बात करने को
लेकिन किस हक़ से कॉल करू
अब तुम मेरे नहीं रहे ना.. 💔-
उम्मीद क्या होती है
उस इंसान से पूछो,
जो आज भी बैठा है
तुम्हारे इंतज़ार मे.. 💔-
मोहब्बत को चाहते थे
मोहब्बत से कुछ नहीं चाहा
शायद इसलिए तेरे पास
होकर भी मैं हमेशा ही
तुझसे दूर नज़र आया-
आखिर मे अंजान बनकर रह गए वो दोनों लोग जो एक दूसरे के बारे मे सब कुछ जानते थे
-