अपनी तो जिंदगी ही उधार की हो गई है
योरकोट के लिए और उधार
ना बाबा ना
🙏— % &-
Shyam...
(श्याम...)
456 Followers · 502 Following
बस ! भूल जाता हूँ...
Joined 11 August 2020
28 JAN 2022 AT 12:07
4 JAN 2022 AT 8:54
जिंदगी के हकीकत को हमने बस इतना ही जाना है...
दर्द में हम अकेले थे... और खुशियों में जमाना है...-
23 DEC 2021 AT 22:28
बस करो ना...
ये झूठी दिलासा मुझे ना दिया करो....
बस करो ना...
मुझे पता है ! मैं कुछ दिन का मेहमान हुँ...-
23 DEC 2021 AT 22:14
अब तो नींद भी नही आती...
ना जाने क्यों....
ना तेरी याद जाती है
ना ही नींद आती है...-
20 DEC 2021 AT 0:01
आज फिर भूल गया हूँ
अपने घर का रास्ता
अभी तक नही मिला
मेरे घर का रास्ता
भटक रहा हूँ इन राहों में
खोज रहा हूँ तंग गलियों में
पर नही मिल रहा है
मेरे घर का रास्ता
ना अपने दिखे ना बेगाने
खोज रहा हूँ जाने पहचाने
घूम रहा हूँ अनजानी रहो में
ना मिल रहा है मेरे घर का रास्ता
-
19 DEC 2021 AT 22:06
आज फिर से तेरी याद आयी
पर तु न आई...
ये तन्हाई भी भी मुझे कितना मारती है...-
14 DEC 2021 AT 20:33
वो हिचकियाँ अजीब सुकून दे जाती है...
जो सिर्फ तुम्हारा नाम लेने पर रुक जाती है...✍️-