मेरी रूह में बसता है वो, मगर साथ नहीं रहता,
हमेशा खामोश रहता है वो, मुझसे बात नहीं करता।-
खुद की लिखता हूँ
Follow and like if you like my quotes.
बनाने वाले से क्या खूब इक किरदार पाया है,
इस संसार में ईश्वर का आईना जो पाया है,
सम्भाला जब से अपना होश बस माँ को ही देखा है,
ये इक अनमोल सा उपहार, जो कुदरत से पाया है।-
गुजर जाते हैं दिन, बिखर जाते हैं,
सारे सपने, बढ़ जाते हैं गम,
कभी-कभी, बस यूं ही...-
कभी कभी सामने वाले की गलती पर टोकते हुए हम ये भूल जाते हैं कि हम छोटे हैं और छोटों से सुनना लोगों को आज भी अच्छा नहीं लगता चाहे वो उसकी बर्बादी की वज़ह बने।
-
तबीयत भी कुछ हल्की हल्की रहती है,
तेरी याद से धड़कन भी जलती रहती है,
कोई तेरे संग रहे तो जलते हैं हम भी,
बाकी सब तो ठीक ही है।-
रात के गहरे अंधेरे में,
धीमी धीमी साँसों में,
मद्धम मद्धम संगीत के साथ,
नींद की खामोशी में उतरते पल।-
वो आसमान में चमकते सितारों जैसी,
हम धरती पर पड़ी सुखी चट्टान की तरह।-
चराग लेकर भी ढूँढा पर नहीं मिला कहीं,
सुकून भी आजकल जाने कहां छुपा रहता है।-
थकी हारी सी कुछ ख्वाहिशें आयी थी पास मेरे,
पानी ही पिला सका, अमृत तो था नहीं पास मेरे
रुकी नहीं कुछ देर भी, मेरा साथ छोड़ गयी
समझ ना आयी बेरुखी, जाने क्यों दम तोड़ गयी।-
तुम बहती हवा के गीतों की झंकार के जैसी हो,
तुम बागों में फ़ूलों के वृक्षों के श्रंगार के जैसी हो।-