चलो छोड़ो |
चलो छोड़ो इस भीड़ ||
भरी दुनिया को घूम लेते हैं |
और हा एक बात ओर उसे बुला कर ||
चाय का आनन्द ले लेते है|||
-Shyam Agarwal-
चलो आज कुछ बात करते है तुम ना कुछ कहो ना मै कहता हूं बस कुछ बात करते है
-
आज एक सपना देखा |
कुछ अपना सा देखा ||
मगर कुछ दूर सा लगा |
कोशिश तो जरूर की पर हाथ ना लगा ||-
तुझे पाने के लिए मैंने क्या कुछ नहीं किया ।
मुझे नहीं पता था तू है ही किसी और की ।।-
एक बार फिर अल्लाह की इबादत का पवित्र महीना आया है।
एक बार फिर रमजान आया है।।
लेकिन बाहर corona का कहर छाया है ।
घर पर ही रहना अल्लाह की इबादत करना।।
अपने साथ साथ अपने परिवारों को महफूज रखना।।।
रमजान मुबारक 🌹
Stay home stay safe-
ध्यान दें
खुदा महान है उस से बढ़कर कुछ नहीं उसकी इबादत में जन्नत है पर..
कुछ अमल भी जरूरी है इबादत के लिए ।
सिर्फ सजदा करने से किसी को जन्नत नहीं मिलती ।।-
जिक्र मेरा करती हो!
और फिक्र किसी और की!!
कैसे समझ ले!
तुम मोहब्बत उससे नहीं हमसे करती हो!!-
छोड़ो ये सरसरी वादे नहीं पूरे होते
मैं इसी वक्त जो मर जाऊं, तो मर जाओगी क्या....-