घुटन होती थी,
न होने से
मैं आबाद,
उसके होने से
बिन पानी की मछली थी,
न होने से
मैं पाखी,
उसके होने से,
न होना
ज्यादा अच्छा है।-
Shy Heart❤️
(Neena Gupta)
113 Followers · 59 Following
I'm not a well known writer but, I know I need not to be, if it would happen, maybe I coul... read more
Joined 26 July 2020
24 JUL AT 22:41
24 JUL AT 22:30
चाहे कितना भी दे दो
दुनिया सब भुला देती है एक दिन
चाहे कितना भी अच्छा कर लो
दुनिया सब भुला देती है एक दिन
चाहे कुछ भी अच्छा कर लो
दुनिया सब भुला देती है एक दिन
एक गलती न भी हो
फिर भी
दुनिया तुम्हें भूल जाती है एक दिन।-
24 JUL AT 22:20
दिल लगाने में,
जब से श्री हरि मिले
हरियाली ही हरियाली है दिल में,
पल भर में ज़माना बदले
बदले ज़माने पल पल
जब से श्री हरि मिले
बदले से हैं दिन मेरे।
दिल नहीं लगता है अब
श्री हरि सिवा
किसी की खातिर बदलने में।-
17 JUL AT 23:39
हाँ, ठीक ऐसे ही हँसता था जब भी मैं रोती
आज आह! उफ्फ्फ! भी मुझ तक नहीं पहुँचती।-
14 JUL AT 20:56
किसी ने दिल ही दिल में बस कर
दिल को दिल लगा कर
तोड़ा ऐसे, मानो
दिल नहीं pacemaker था।
-
19 JUN AT 22:32
are Green but a mirage.
All places in the world
are covered with an egoistic class.
-
18 JUN AT 15:04
तुम्हारी इसी मासूमियत पर दिल फिदा था,
मेरी मासूमियत छिन लोगे, क्या पता था!-