हाए ये ,
ऊंचे लोग ,
छोटी सोच ,
हैसियत के शुमार ,
पर औकात से छोटे लोग ,
ये ऊंची डिग्री वाले ,
मां के संस्कार से पिछड़ गए ,
वाहियती की हद तो देखो इनकी,
निकले है, मेरी शख्सियत बिगड़ने
जिनके खुद के किरदार मरम्मत मांग रहे है ।।
जवाब तो दिया मैने , लेकिन वक्त भी बोलेगा
वक्त ही तेरे सारे राज खोलेगा ,
दुआओं में भी बददुआ देती जा रही हूं ,
क्या पता डॉक्टर को जरूरत तुझे पड़ जाए !!
-
shy Blossom
(Poojabala_)
135 Followers · 5 Following
Hum khush rehne Lage hai ❤️😇
Joined 3 June 2020
5 JUL 2022 AT 11:35
14 JUN 2022 AT 15:51
उसकी आंखे जैसे नील आकाश ,
उसकी बाते जैसे बारिश का फव्वारा ,
उसकी हंसी ऐसी जैसे मेरा सुकून
उसका साथ ,जैसे मैंने दुनिया जीत ली हो !!
-
27 MAY 2022 AT 1:23
Bs Unki ankhon me kho gaye ,
Varna Dil-lagi ka irada to hamara bhi na tha !-
22 MAR 2022 AT 23:34
जनाब ! दिल तो जल कर कब का खाक हो गया ,
अब बस राख उठाये फिर रहे हैं इधर उधर !!-
15 MAR 2022 AT 1:57
When someone share there feelings through song be like :
तेरे करीब आ रहा हुं ,
खुद से मैं दूर जा रहा हुं ,
धीरे धीरे से तेरा हुआ,
हौले हौले से तेरा हुआ ,
समझो जरा समझो इशारा ,
तेरा हूं मैं सारा का सारा ।।
Uffff ........❤️ .....!!-
13 MAR 2022 AT 16:46
मुझे समझना है ,
तो मेरे लिखे एहसास समझो ,
अल्फाज तो हर कोई पढ़ता ही लेता है ।।-