Shwetank Sharma   (Shwetank)
140 Followers · 240 Following

।। अनुगृहिता अस्म्यहम् ।।
Joined 28 December 2017


।। अनुगृहिता अस्म्यहम् ।।
Joined 28 December 2017
14 JUN 2021 AT 1:10

Miloge Jab Agar Kabhi Tum Humse
Puchegi Sab Khabar Meri Aakhe Tumse

Kehna Pao Agar Kuch,
Tum Apne Labzo Se
Ishaare hi Kar Dena Tum Apni Aakho se

Samajh Jaaunga Mai
Teri Khamoshi ko

Padh Lengi Saare Khabar
Meri Aakhe Teri Aakho se!

Nah kuch bol paunga,
mai bhi uss aalam m
thera rahunga bs
dekhta hua tujhko hi

Wo har pal khamoshi mai hi gujre ga
par sukun milega..
jab tu mere samne hoga!

-


13 JAN 2018 AT 0:24

सौंदर्य उसकी आत्मा में निहित है,
लेकिन फिर भी लोग उसे बदसूरत कहते हैं।

Beauty is rooted in her soul,
But still people call her ugly.

-


11 JAN 2018 AT 12:51

देख तो मै भी रहा था, जिंदगी की चाल,
मै देखता ही रह गया,
और जिंदगी आगे निकल गई ।

-


9 JAN 2018 AT 13:33

सच कि चार दिवारी मे,कब तक तू खैर मनाएगा,
जिस दिन निकलेगा बाहर तू झूठ से घिर जाएगा।

यह तेरा निर्मल सोना मन, मिट्टी का बन जाएगा,
जिस दिन निकलेगा बाहर तू झूठ से घिर जाएगा।
इंसानो की कमी नही यहा, लाख तुझे दिख जाएंगे,
पर इंमे इंसानियत तुझे कही नजर ना आएगा,
जिस दिन निकलेगा बाहर तू झूठ से घिर जाएगा।

तुझसे तेरी ये चंचल हँसी छिन ली जाएगी,
और घड़ियाल के आँसू तेरे आँखों मे भर दी जाएगी,
एक कपट का मुखौटा तेरे चेहरे पर लहराये गा,
अपने और गैरो मे तू फर्क नही कर पाएगा,
जिस दिन निकलेगा बाहर तू झूठ से घिर जाएगा।

इसलिए कहता हूँ मुसाफिर जरा गौर से सुन,
सत्य, अहिंसा के मार्ग पर तू हो जा गुम।
सच कहता हूँ मुसाफिर, माँ के गोद मे आके देख,
वापस बच्चा बन जाएगा।
जिस दिन निकलेगा बाहर तू झूठ से घिर जाएगा।।

-


6 JAN 2018 AT 13:45

पुरानी बाते कुछ होती है ऐसी,जब तक ना निकालो उन्हें,
चुभती है काँटो जेसी।

फिर भी कहते है कि,पुरानी बाते पर मिट्टी डालो,
रोती कितनी भी जली क्यो ना हो,उसे संतोष से खाँलो।
माना पुरानी बाते,भुलाए नही भुला करते है,
मगर नए रास्ते,पुराने रास्तों पर नही मिला करते है।
और पुरानी बातो का जिक्र,नही किया करते है,
क्योंकि सितारे गर्दिश के ,जमीन पर नही हुआ करते है ।

अभी तो दूर है मंजिल,और बहुत कुछ सीखना बाकी है,
अभी जिया ही कितना है,जिंदगी अभी बाकी है ।
ये जिंदगी की पाठशाला है मेरे दोस्त,
कभी सिखाती है और कभी रुलाती है,
मगर हर बार ये जिंदगी एक नया ही सबक सिखाती है ।

तू उड नए जोश और नए उमंग के साथ,
पर पुरानी यादो की ना करना तू बात,
नए जोश और उमंग का सब हो जाएगा खाक,
पुरानी बाते मे क्या रखा है वो तो बस है राख।

तू परिंदो कि तरह फड़फड़ा ना,
नए रास्ते नई सोच अपना ना,
अगर तू ऐसा न कर पाया,तो तू हो जाएगा बर्बाद,
फिर तू भी बन कर रह जाएगा एक पुरानी बात।

-


28 DEC 2017 AT 22:17

Badal gaye hai aap bhi,
Waqt k badal jane par,

Kya bhul gaye hai apno ko
Gairo k mil jane par........

-


Seems Shwetank Sharma has not written any more Quotes.

Explore More Writers