Chasing your dreams ,
Finding the right path
The right partner
And the happiness
Just go with the flow
Enjoy the moments within
The life will seem beautiful than ever-
Need readers more than followers
|English|हिंदी|
|love|lif... read more
तेजी से साल बीतते जा रहें हैं,
अब तो घड़ी की रफ्तार भी कम सी लगती है
मुड़कर देखती हूँ जब भी पीछे ,
मेरी ज़िंदगी मुझ पर ही हँसती है।
-
चलते वक़्त को रोकने का आगाज़,
खो बैठु मैं सुदबुध दिन और रात
तुम्हारा ख्याल जैसे
सतर्क दिमाग पर बेसुध मन का जाल-
मुबारक हो !74 साल आज़ादी के
सोने की चिड़िया आज़ाद कराकर
कैद ए विचार में हम जिंदा जानें रखते हैं।
तोड़ हथकड़ियां अंग्रेजों की
फ़क्र से बेड़ियों में मासूम ख्वाब रखते हैं।
फ़तह परायों से लहू बहा, कर आये हम
धारा अश्रुओं की अनदेखी कर ,
बेटियों की परवरिश पर नाज़ रखते हैं।
मुबारक हो आज़ादी 74 वर्ष की
आज़ाद भारत का हिस्सा हैं हम
छोटी सोच और खुले विचारों की झूठी आन रखते हैं।
-
Lots of questions were running through her mind ,it was 11.30pm should i wish him at 12?what if i dont get reply.?I think i should text him yesterday...she shut them all ..typed a 1000 word bdy wish ,wrote her heart out how much she was missing his void .everything was set she was about to press the enter key she looked at the clock 11:59 ...thought again...and pressed the backspace key.... HAPPY BDY DEAR ,she typed and sent him.....this time her brain won over her heart ..and never allowed to confess that backspace story she always wanted to say ....
-
जब नज़र न आयी किसी को वो नम ऑंखे मेरी
तब उस कोरे कागज ने खुद भीग कर मेरा दुख साझा किया ।
जब वक़्त न था किसी पर सुनने को दास्तान
तब प्यार से उस कलम ने हाथ आगे बढ़ा दिया
समझ दिखावे की कहूं, या दुख छिपाने का ढंग ?
जब दोनों ही न थे मेरे पास
तब उन पुराने पीले पन्नों ने
ज़िंदगी जीने का दरिया दिखा दिया !-
If uh wanna admire, hurry! Don't be late
Feeling sarcastic? Ohh just think again .-
यहाँ प्यार से दिए धोखे भी,
हँसकर ले लिए जाते हैं!
ये मोहब्बत है साहब,
दिल के गहरे घाव भी
अज़ीज तोहफे 'से 'सहेज कर रखे जाते हैं॥-
लाखों दफ़ा भटकाये दुनिया अगर,
तुम थोड़ी नासमझ बन जाना।
गर गिर भी जाये अश्क़ आंख से कभी,
फिर भी तुम बेहिसाब मुस्कुराना।
लेखिका हो नायिका हो
कल खुद का बदलने का कलाम रखती हो
ज़रूरत जहाँ भी पड़ जाये कभी
अहमियत अपने वजूद की,
साबित करने से न कतराना।
साल ही तो कम हुआ है बस एक!
बस यही दुआ है मेरी,
संग लिए तजुर्बों की पोटली ,
तुम निडर आगे बढ़ते जाना🤗
Happiest bdy janvi💞-
हैरान न होना ए मानव तू
यहाँ बोला कुछ ,और सुना कुछ जाएगा।
इरादे बेशक़ नेक हो तेरे मगर,
कुछ साधारण से कहे लफ़्ज़ों को भी
अनेकों मतलब से समझा जाएगा।
निराशा की शिकन न लाना फिर भी तुम!
वो रखते हैं मैले भाव
पर अपने चरित्र पर दाग न लगाना तुम
शांत न सही, तो अपने हक़ में कुछ बोल देना
वो जिन्हें तुम बदल तो नहीं सकते
पर एक कोशिश से अपनी
दिल मे उनके मिठास तुम घोल देना !-