Shweta Singh   (Shweta singh)
772 Followers · 48 Following

read more
Joined 23 December 2017


read more
Joined 23 December 2017
11 JUN AT 0:39

पतंगे सा इश्क में फ़ना होना सीख लिया है
अब हर बार आग से मोहब्बत कर बैठती हूँ

-


8 JUN AT 13:47

क्यों होता है ऐसा अकसर
कि ख्याबों में रहकर
हकीक़त को भूल जाते हैं हम
भूल जाते हैं कि जब ये खवाब टूटेगा
तो ये हकीकत बहुत तडपाएगी
दिन का चैन और रातों की नींद ये ले जाएगी
और फिर अंत में रास्ता तो ये हकीकत ही दिखलाएगी
आखिर क्यों भूल जाते हैं हम

-


5 MAY AT 1:29

काश कोई शख्स मिले ऐसा
जो आँखे पढने का हुनर रखता हो
क्योंकि जुबां से बयाँ करने में जरा कच्ची हूँ मैं

-


15 DEC 2024 AT 1:54

लोगों की जिन्दगी की किताब का
एक "किस्सा" बन कर रह गई मैं
जबकि बनना मुझे किसी की
हकीक़त का "हिस्सा" था

-


23 SEP 2024 AT 21:15

बहुत कुछ पीछे छोड़कर आगे बढ़ी थी
पर अब जब पीछे मुड़कर देखती हूँ
तो लगता है गुजरा वक्त आज से
कहीं बेहतर था

-


25 AUG 2024 AT 17:08

When you start loving your imperfections
Then life becomes more easy and livable

-


6 JUL 2024 AT 12:44

Over the last few months
I've realized that the things I was most scared of or the things I never wanted to do
I've done them all.


-


24 MAY 2024 AT 2:41

हाँ लोग करते होंगे वादे बिछड़ने के बाद
अगले जन्म में मिलने के
पर मैं यही दुआ करती हूँ कि अब
मेरी मुलाकात उससे कभी भी
किसी भी जन्म में ना हो

-


17 MAY 2024 AT 19:17

यूँ तो कहने को सारा ज़हान अपना है
पर.....ये ज़हान भला चाहिए किसे
हम तो बस एक दिल की दुनिया के मोहताज हैं

-


5 MAY 2024 AT 0:28

एक वक्त पर जो सबसे ज्यादा अपना था
आज उससे ज्यादा अजनबी मेरे लिए और कोई नहीं है

-


Fetching Shweta Singh Quotes