Shweta Shukla   (Shweta shukla)
19 Followers · 8 Following

Follow me on Instagram
@the_obsess03
Joined 21 May 2020


Follow me on Instagram
@the_obsess03
Joined 21 May 2020
25 MAR 2022 AT 19:19

जब पत्तो को डाल से टूटते देखा ,
तब कम्बख़त बिखरने की लाज़वाबी का इल्म हुआ।

-


21 JAN 2022 AT 22:15

उसूल तो बहुत है जिंदगी जीने के,
पर पतंग जब डोर से टूटती हैं,
असल में तब हवा के साथ उड़ती हैं।

-


20 JAN 2022 AT 23:03

वक़्त के कशमकश में आज आजमाइश है मेरी,
नक़ाब में मैं हूं और खुद से ही लड़ाई है मेरी।

-


10 JAN 2022 AT 23:17

दिल मसरूफ रहता है ख़यालो में उनके,
और जुबा है कि कुछ कहती ही नहीं।

-


10 JAN 2022 AT 23:02

मगर कोशिश की ,
इरादा नहीं किया
मगर इबादत उनकी ही की।

-


30 DEC 2021 AT 18:13

Just sitting and looking at,
Someone or something bring peace to my heart,
But...
The restiveness was driving me a little fast.
I wanna stay or wanted to take a pause!
Just then,
Looking at the calendar,
Found...
It was an another year that passed by this fast.

-


27 OCT 2021 AT 20:47

ठान लो तो तुम आग हो।
जीवन के संचालन का आधार हो।
तुम दुर्गा हो और काली भी तुम ही हो ,
कृष्ण की राधा बन झूमती भी तुम हो और द्रोपद्दी के श्राप की गूंज भी तुम ही।
तुम श्रृंगार हो प्रक्रति के रूप में पार्वती का अवतार हो,
तुम नारी ही नही जीवन का आधार हो।

-


30 SEP 2021 AT 21:03

You may accept all the flaws in them but when it comes to you they are always there to correct you.

-


23 SEP 2021 AT 13:26

मालूम है हमे कि
ये मुमकिन नहीं है पर
चाहत नामुम्किन की ही है हमें।

-


20 SEP 2021 AT 23:24

हमे चाहत नहीं कि कोई हमसे
खुद को भुला कर मिले..
हम तो बस इतना चाहते है कि
वो जब भी हमसे मिले
उन्हें हमारे सिवा और कुछ याद न रहे।

-


Fetching Shweta Shukla Quotes