For him,it was just another comment on his DP.
For her,it was Beginning of the Love story..-
जैसे-जैसे बडे होते जा रहे है
पता चल रहा है की, सच हमेशा सच नहीं होता.-
I no longer want to be in zone where no matter how hard I try, I cannot zone out.
-
कभी कभी हम हिम्मत नहीं हारते
और कभी कभी हम डरते भी नहीं
दोनों के फायदे भी है और नुक्सान भी
पर कभी कभी हम ढंगसे फरक भी कहाँ कर पाते है-
I remember you are with me,
Taking each step with me,
constantly telling me what not to do
Yet here I am, again proving you wrong
Dear fear, just stop it now
You don't stand a chance.-
Love is that Uber ride, which is accepted easily and without any drama you arrive at your destination. Yes that's right, it exists only in your imagination.
-
कुछ कहते है पत्थर पर
क्या उन्हें पता है ?
है पहाड़ तू
कठिन है, कंखार है
फिर भी आकांशो के बीज उभरते है तुझ मे
कई बागीचे खिलते तुझ मे
लोग चढ़ते उतारते है तुझ मे
और कुछ ही बसते है तुझ मे-
With a right person you don't get lot of questions, you find answers.
-
खुशिओं का लगा है बाजार
कही सस्ती तो कही मेहंगी बिकती है |
हाथ मे हो लाख रूपया, या चवनी प्यारे
जो किस्मत मे नहीं, वो खुशी थोडी मिलती है |-
शोर आसपास की गली मे कम,
अकेलेपन मे ज्यादा सुना है मैंने
और लोटपोट हसते चेहरों को,
फुट फूट के रोते देखा है मैंने
हाँ सच है, ज़ूठ है, ज़िन्दगी का किस्सा लेकिन
हर किसी को वही बार-बार दोहराते देखा है मैंने..-