बच्चों की नज़रों में बरकरार रखती है बाप की इज़्ज़त
वो माँ जो बच्चों के बाप से ताउम्र होती है बेइज्जत।-
Shweta Gupta
(The Unsuccessful Poet SG)
748 Followers · 391 Following
Joined 18 April 2017
19 MAY AT 17:50
17 FEB AT 0:18
उसे इश्क़ मेरे रक़ीब से भी नहीं है,
वो छोड़ देता है सबको, हासिल हो जाने के बाद ।
-
16 FEB AT 18:44
जाने कितने सपनों की मौत होती है,
क्यूँकि housewife की जिम्मेदारियाँ ही बहोत होतीं हैं।-
6 SEP 2024 AT 19:37
पहले पिता का साया फिर पति का साया,
इसके सिवा औरत के हिस्से कुछ ना आया।-
27 AUG 2024 AT 9:59
सेवा, त्याग, दया, कुर्बानी,
इन सबसे घर तो बन जाता है,
पर औरत टूट जाती है।-
3 APR 2024 AT 8:17
पहचान तो औरत को बनानी पड़ती है,
मर्द का तो मर्द होना ही काफ़ी है ।-