She stretches her arms out
Stares up at the sky,
Wishing for the wings,
That could teach her to fly,
She's trapped on the earth here,
Feet tied to the ground,
The forces of gravity,
Keep pulling her down,
She wants to be an angel,
But she's only a girl,
And though she's life's puppet,
She'll break all the strings,
But for now she's just dreaming
Of earning her wings. . . . . . . .-
Writes whatever feels like..
Not all quotes are my reality..
First laughe... read more
कुछ थमीं हैं आँधियाँ
कुछ और अभी बाक़ी हैं
आने वाले कल में
इम्तिहान और बाक़ी हैं-
जिसके लिए सारी खिड़कियाँ दरवाज़े खोल कर रखी थी,
उसने
मुझे कभी दहलीज़ के अंदर आने ही नहीं दिया
ना दिल के,
ना घर के,
बार बार खटखटा कर थक गयी हूँ,
नासमझ मैं-
I cheer for people.
I was raised to believe
there’s enough sun for
everybody.-
क्या जादू का नाम दूँ उसको ,
जो हज़ार मील दूर रह कर भी ,
मुझे गले लगाता है ।
जो अपने शब्दों से ही दिल और
दिन ख़ुशी से भर देता है ।
जो मेरे हर दोष को
स्वीकारता है , क्यूँ नहीं
मैं जादू कहूँ उसको .....
जो मुझे यूँ ही अपनाता है ❤️
-
Your self doubt is like the loud dancer at the party but your potential is the quiet assassin in the corner.
-
इबादत वो है
जिसमें ज़रूरतों का ज़िक्र ना हो ...
सिर्फ़ उसकी रहमतों का शुक्र हो ....-
In the world full of OTPs, I want you to be my permanent password ...
-
तपस्या अगर माँ पार्वती की थी
तो प्रतीक्षा शिव जी की भी रही होगी
प्रेम तो ईश्वर के लिए भी सरल नहीं था ।।-
सूर्योदय देखने में मेहनत और निश्चय लगते हैं ,
सूर्यास्त में उतना निवेश नहीं करना पड़ता है....-