श्‍वेता पाण्डेय   (श्‍वेता)
10 Followers · 2 Following

Joined 30 April 2023


Joined 30 April 2023

जिंदगी के सफ़र में हमसफ़र जरूरी है।
हमसफ़र के बिना जिंदगी अधूरी है।।

-



मेरे दिल ने कुछ यूँ कहाँ मुझसे..
बहुत प्यार करता है तेरा दिलबर तुझसे!

-



नित-नित बीते जाते दिन,
जीता जा...ओ बंदे...
रोज-रोज ये दिन ना गिन!!

-



इंसान को चाहिए.....
परवाह,प्यार,भरोसा और सिर्फ वक्त!
इन सब के बिना वह बन जाता है सख्त?

-



सादगी वो गहना है!
जिसको हर किसी ने नहीं पहना है!
ये गहना ही ऐसा है!
जिसको पहनने के लिए जरूरी नहीं पैसा है!

-



एक आशा भरी सुबह..
उम्मीद की एक किरण है!
कि जीवन में कुछ भी हो..
लेकिन हमेशा अंधेरा नहीं होगा!
रात आएगी लेकिन एक नया सवेरा भी होगा!!

-



मेरी ज़िंदगी की किताब में..
कहीं हार तो कहीं जीत है!
कहीं यह प्यार का गीत है!
कहीं यह खुद की मनमीत है!
हर एक पन्ने पर जिक्र और फिक्र का गीत है!

-



किसी की याद लिखवाती है हमसे😊
हाँ! यादें भी लिखी जा सकती हैं कलम से...✒️

-



सब अंधकार मिट जाएगा!
जिस दिन तू अपने मंजिल से मिल जाएगा!!

-



दिल से नहीं चाहा तुमने!
फिर भी दिल से तुम्हें ही चाहा हमने!!

-


Fetching श्‍वेता पाण्डेय Quotes