आप सभी को
बसंत पंचमी
एवं गणतन्त्र दिवस
की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏🙏💐💐-
व्यापार हमेशा चलता रहा
बस व्यवस्था और व्यापारी
बदलते रहे
वो सामाजिक हो या दिल का
-
आज तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता
कल मुझे न पडे तो नाराज मत होना
कि मेरी बर्बादी का शिल्शिला शुरू कर के
सब खाक हो जाए तो फिर अफसोस न करना-
जितना बचपन बच्चों में
उतना ही बुजुर्गों में
बाल दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं
प्यारे बचपन और बुजुर्ग बचपने को
-
स्वयं की कमियाँ खोज कर उन्हें संशोधित करें
न हर किसी को रोक कर उन्हें अवरोधित करें
-
किया है खर्च कितना
आज सारे जहाँ में ये चर्चा है
और ये दिन लाने के लिए हमने
अपनी जिंदगी का गवाया
एक अरसा है-
बारिश और प्रेम एक जैसे ही है
चाहने से होते नहीं और रोकने से रूकते नहीं-
आप करें न करें
हमें
इन्तजार रहता है
फुर्सतों में आज भी
ये दिल
बेकरार रहता है-
लोग प्रेम का दावा करते हैं परंतु प्रेम नहीं
मेरे महादेव दावा नहीं करते हैं परंतु प्रेम असीम करते हैं
तभी तो वो उन्हें भी समझते हैं जो कुछ कहते भी नहीं है-
आप किसी को प्रेम करें
और कोई आपको प्रेम करें
आम बात है
बात खास तो तब है जब
आप स्वयं से प्रेम करें
और सारी सृष्टि आपसे
प्रेम करें-