ये आंसू नहीं हैं मेरी आंखों में
सारद
तेरी बेवफ़ाई के सबूत हैं-
Meditation is the solution of everything.
हृदय दोनों के फिर से द्रवित कर देते हैं
चलो हम दोनों फिर से मोहब्बत कर लेते हैं-
पूछता फिरता है तबीयत
मेरी ज़माने भर से
😓😥😓😟☹️😥
जबकि उसे मालूम है
क्या होता है उसके सिवा हाल मेरा-
दिल ने बड़ा शोर मचाया है
तेरी खामोशी ने तमाचा लगाया है
अभी जवानी है अभी मत छेड़ो उसको
अभी अभी तो उसे गरूर आया है
अब बसन्त आता नहीं हमारे यहां
सुना है वौ शहर छोड़ आया है
बड़ी मुद्दतों बाद किसी ने खटखटाया है दरवाजा
पता करो कौन आया है
हमारे फ़िर वही टूटे फूटे ख़्वाब
उसका फ़िर कोई मेहमान आया है
निकल जाता आराम से दिल से
ये सब कुछ तोड़कर कौन आया है
सारद फिर से याद आई है मोहब्बत
आज फिर से मुझे रोना आया है-
मुर्शद
इतने लिखे
मोहब्बत में
खत उसको
के वो पगली
डाकिये संग ही
फरार हो गई
🙄🙄😧😩
🤣😂😆😂-
खूबसूरती के हिसाब से नोट वारे जाएंगे
दो दो हज़ार के नोट बीबा के ऊपर
😂🤭🤣🤪🤣🤭😂🤭🤪🤪😂😂
और मोनिका जी आपकी खूबसूरती देखते हुए
एक एक रूपये के सिक्के वारे जाएंगे-
Bibha
जेड़ा नशा तेरी अक्खां विचरों आवे मेनू
मैं वेखेया न लक्खां विचूं आवे मेनू
💙🩷💜🩵❤️💚🩷💙🩵💙
दिल दे नेड़े होंवें तू मेरे दिल बस चावे तेनू
💙🩷💚🩷🌈🩵❤️🩷💚🩷🩷
जेड़ा सुकून तेरी अक्खां विचरों आवे मेनू
मैं वेखेया न लक्खां विचूं आवे मेनू
😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍-