Shukrati Shukla   (Shukrati)
118 Followers · 70 Following

5 JUL AT 23:57



"मंज़िल तभी पास आती है,

जब थक कर बैठने की जगह खड़े होने का जज़्बा हो।"

-


5 JUL AT 23:25

सब करीब थे ज़ाहिर में ,

मगर बातिन (अंतर्मन) में तन्हा ही रहे |

-


27 JUN AT 23:39


In most relationships,
it’s not love that fades,
but the patience to understand the changing versions of each other.

-


27 JUN AT 23:33

राधा का प्रेम एक मौन प्रार्थना था - जो हर आंसू में शब्द ढूंढता था ,

कृष्ण उसका उत्तर बने - जो हर सन्नाटे में संगीत बन कर गुनगुनाते थे।

-


26 JUN AT 0:26



तू पास आता है, तो लफ़्ज़ खुद-ब-ख़ुद ठहर जाते हैं,

दिल के अंदर जज़्बात बग़ावत सी कर जाते हैं।

इश्क़ कहूँ, मोहब्बत या कोई और नाम दूँ इसे,

तू सामने आता है... और लफ़्ज़ भी अदब से झुक जाते हैं।

-


12 MAY AT 22:56

I trace his name in thoughts unspoken ,

A soft secret I keep unbroken.

-


12 MAY AT 0:21

It’d lead by light, not maps ;

To souls that feel like home, through love’s quiet gaps.


-


10 MAY AT 16:49



तेरी ख़ामोशी भी इक नज़्म सी लगी,
जिसमें हर लफ़्ज़ तेरे नाम से धड़कता है।
तू सख़्त है , पर तेरी चुप्पी में,
एक नर्म दिल है, जो मेरा मन समझता है।

तेरी आँखों में वो बेआवाज़ फिक्र बसी है ,
जो लफ़्ज़ों से नहीं—
बस एहसासों से बयाँ होती है ।

-


10 MAY AT 16:24

Don't run after a person

Who runs away from you ...

-


27 MAR AT 22:29

हर शाम चांदनी से रोशन हो, ये जरूरी तो नहीं,

कभी बादलों का घिर आना भी मोहब्बत की शिद्दत बढ़ा देता है।

थोड़ी नाराज़गी, थोड़ी तकरार भी लाजिमी है,

क्योंकि तेरे बिना रूठने का हक़ और मनाने की खुशी किससे मिलेगी?



-


Fetching Shukrati Shukla Quotes