Shubrokalyan Mishra   (Anshu)
647 Followers · 471 Following

दुख दर्द की क्या है बात जब महाकाल है तेरे साथ 🙏🏻 🙏🏻 🕉️ 🔱
Joined 22 May 2019


दुख दर्द की क्या है बात जब महाकाल है तेरे साथ 🙏🏻 🙏🏻 🕉️ 🔱
Joined 22 May 2019
10 JAN AT 19:30

पाने की ज़िद नहीं पर

खोने का डर ज़रूर है

कभी दूर मत जाना बाकी

तुम्हारा हर फैसला मंज़ूर है..♥️♥️♥️

-


18 DEC 2024 AT 22:54

वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना

बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना

जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना

मेरे दिल में हजारों उमंगें जगाना...❤️❤️❤️❤️

-


18 DEC 2024 AT 22:42

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है

जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है

यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू

तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं..♥️♥️♥️

-


18 DEC 2024 AT 22:09

Milte hi nazarein dil

milaya nahi jaata

aagaaz ko anjaam

banaya nahi jaata.❤️❤️♥️

-


21 NOV 2024 AT 20:17

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो

-


20 NOV 2024 AT 15:22

चाँद नहीं चांदनी हो तुम

राग नहीं रागिनी हो तुम

मेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वाले

कोई गैर नहीं अपनी हो तुम

-


14 FEB 2024 AT 1:20

Log peete hai isse hosh ko khone ke
liye

aur hum mein hosh bhi aata hai

peene ke baad

-


24 JUL 2023 AT 21:29

कभी तो आसमाँ से

चाँद उतरे जाम हो जाए

तुम्हारे नाम की इक

ख़ूब-सूरत शाम हो जाए..

-


24 JUL 2023 AT 21:18

शाम से उन के तसव्वुर का नशा था इतना

नींद आई है तो आँखों ने बुरा माना है...

-


15 MAR 2023 AT 21:58

लिखना था कि

खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम

मगर कमबख्त

आंसू हैं कि कलम से

पहले ही चल दिए।

-


Fetching Shubrokalyan Mishra Quotes