देख कर मौत को सामने वो नहीं रोया होगा|
देख कर प्रिय को किसी ओर की बाहों में वो केसे सोया होगा|
देख कर टूटे प्यार को वो ज़रूर रोया होगा|
बिखरे सपनों को देख कर ना जाने केसे वो जिया होगा||
मौत के सामने ना जाने केसे वो जिया होगा|
केसे वो जिया होगा||-
ना जाने क्या चाहता हूं
तुमसे जुदा होकर भी सिर्फ तुम्हारा होना चाहता हूं-
रो रही है यह रात तेरी फरियाद करके ।
शायद सपनों में एक झलक आई है तेरे वास्ते । ।-
राते गुजरी हमारी तारे गिनने के लिए।
पल पल गिना हमने तुम्हारा होने के लिए।।
मगर एक तू बेदर्द सोता रहा रात भर के लिए।
शायद पल पल गिना तुमने हमसे दूर होने के लिए।।-
My heart is full so as my eyes.
Thinking about it thats how my time flies.
Heart filled with love and gloden droplets in the eyes.
Thinking about you but everytime but can't find you in the sight.
Wanted love from you but all I have regret by my side.
Falling for you everyday but cant have you by my side.
Feeling of loosing you that all I have now for my side.
There was a time when you were by side.
Memories of the time still haunting me from inside.
The bond we shared has lost somewhere in the sight.
Lonelinees thats all I have left in my life.
While you cherish the moments of your life
All I have woes in my life after you left my site.
While you have bright daylight with fresh new vows in your life.
All I have are the broken dreams and gloomy days in my life.
Trying to start but just failing everytime.
Is love for you still present in the heart thats failing me for a new start.
Or All I have is regret filled in the heart for the time we shared in each others arm.
From fallling for you to falling apart all I have travelled being your counterpart.-
दिल के घाव लगता भर चुके हैं अब।
इसलिय नये रिश्ते जो वो ढूढ रहे हैं अब।।-
तुम्हरा ख्याल आते ही इस दिल को सुकून मिल जाता हैं।
देखते ही तुमको इस दिल का खोया चैन जो मिल जाता हैं।।-
यूँ तन्हा मत छोडो हमको दिल जलता हैं।
तेरे बिना जीना भी हमको मरने सा लगता हैं।।-
समझते रहे वो तुम्हारी मोहब्बत को बड़ी शान से।
निभाते रहे वो रिश्ता अपनी पूरी अान से।
निभाते निभाते शायद कुछ असर हो गया।
समझनी थी जिस मोहब्बत को उसमे जलना हो गया।
शायद इसलिए मोहब्बत को वो समझना भूल गया।
निभाना था जिस रिश्ते को दूर तक उसको निभाना छोड़ दिया।
शायद इसलिए मोहब्बत को समझना भूल गए।।
-