शब्द नहीं है मेरे पास
भगवान का दिया
एक उपहार हो भाई तुम
दूर रहकर दूरी का कोई एहसास
नहीं आपके शब्द में नाराजगी हो तो
भी वह लाड़ दुलार सी लगती है
जिंदगी के कठिन मोड में आपकी
हर बात हर सीख दे जाती है
भैया तेरे जन्मदिन पर यही दुआ है
कान्हा जी से की तेरी छत्रछाया और
तेरी डांट फटकार मुझ पर सदा बनी रहे
और तू हमेशा मुस्कुराता रहे।।-
राधे-राधे करता है मां यशोदा का कान्हा।।
Quote पढ़कर li... read more
होलिका दहन !!!
से हमें एक सीख
जरूर मिलती है
कि जो दूसरों को
जलाना चाहता है,
वो स्वयं जलकर
राख हो जाता है।
श्री राधे 🔱🙏-
और शिकायत के साथ खत्म हो जाती हैं
बहुत सी बातें
जिसे लोग बेवजह का गुरूर
समझते हैं-
।। राष्ट्र देवो भव ।।
भारत के गौरवशाली
भाग्योदय की बधाई बधाई बधाई......-
धर्म की शिक्षा यदि
लोमड़ी से ली जाए
तो मुर्गी चुराना भी
पुण्य माना जाएगा।
(Turkish voice)-
दूसरों के दोषों पर पीएचडी करने से बेहतर है ।
आपअपनी मानसिकता पर ग्रेजुएशन ही कर लें।।-
हर समझौते में समझदार ही क्यों झुकता है
कोई झांक कर देखे
एक बार वह अंदर से कितना टूटता है-
बहुत से लोग मुझे गलत कहते हैं
पर अब फर्क नहीं पड़ता
क्योंकि उनके साथ अच्छा बनने
के लिएमे मैंने अपना बहुत कुछ गंवा दिया-
किसी को समझने के लिए
किसी भाषा की जरूरत नहीं होती ,
कभी-कभी उसका व्यवहार
सब कुछ समझा देता है।-