तेरी हर अदाओं ने मुझे
कायल किया है
तु मुस्कराती है तो
मेरा रोम रोम इतराती है।
मैं पूरी तरह मोहब्बत में हूं।-
♡ ෆ ... read more
कुछ लोग पाॅंवों से नहीं
दिमाग़ से चलते हैं,
ये लोग जूते तलाशते हैं,
अपने दिमाग़ के नाप के।
~ नरेश सक्सेना-
इतनी इबादत के लायक नहीं हैं वो
जितनी की हम लगें हैं उनकी
ख़ातिरदारी में ।
-
बदलता है सब कुछ
ये मौसम ये हवाएं
सब बदलते हैं,
रिश्ते, मोहब्बत सब बदलते हैं
आज़ सब बदल गये हैं।
जो कल तक साथ चले थे,
साथ जीने मरने के वादे किए थे।
दुःख तेरा तो दर्द मुझे होता है,
ये सब झूठ, छल है।।
-
सब कुछ भूलाया जाएं तो अच्छा है
अपनी बर्बादी पर जश्न मनाया जाएं तो अच्छा है।-
बेशक धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
लेकिन
मोहब्बत उससे कहीं ज्यादा ख़तरनाक है।
जो पूरी जिंदगी तकलीफ़ देती है।।-
मेरी मोहब्ब्त मेरी जान
क्या था वो सब
मोहब्बत की आड़ में
तुमने मेरी जिंदगी बदल दी
पहले मैं इंसान था अब क्या बना दी
मोहब्बत की आड़ में
ये सब जो तेरी बातें,
वादे सिर्फ मतलब पूरी करने के लिए की थी
मोहब्बत की आड़ में तुमने मुझे धोखा सिर्फ धोखा दी।!
-