तुम एक कदम बढ़ाना हर ठोकर के बाद
टूट गया हो सपना या हो नितांत अंधकार
हार के परिणाम से पहले ना मान लेना हार
तुम चलते जाना मिलेंगे तुझे रास्ते हज़ार।। 🌸✨
-
Shubhi Pandey
(Subhi Pandey)
204 Followers · 41 Following
Joined 13 January 2022
3 JAN AT 18:25
16 OCT 2022 AT 13:49
तुमने देखा ही नहीं, मेरे हिस्से का संघर्ष
मेरी कामयाबी को खुशकिस्मती का नाम दे दिया. !!-
26 AUG 2022 AT 11:42
आसान नहीं होता, लड़का होना भी,
घर छोड़ देना पड़ता है, घर चलाने के लिए..!!-
19 AUG 2022 AT 18:02
कृष्ण कौन हैं..?
मथुरा में जन्मे, गोकुल में पले
लोगों के हृदय को पुलकित करें _वो "कृष्ण" हैं..!
ग्वालों के साथ गाय चराये,
वो ग्वाला है "कृष्ण"..!
सखाओ को मुसीबत से बचाए, वो साथी हैं कृष्ण
राधा संग प्रीत रचाए, अतुलनीय प्रेम की मिशाल है "कृष्ण".!
चिंतन करने वालों के नाथ हैं _कृष्ण..!
प्रेम में त्याग हैं_"कृष्ण"
विरोध में विनाश हैं _"कृष्ण "
साथ हैं, तो विजय हैं _"कृष्ण"
विरुद्ध है, तो काल हैं _"कृष्ण"..!!🙏🏻🚩
-
18 AUG 2022 AT 23:08
वो जो दुनिया बदलने का जज़्बा रखते हैं,
अक्सर अपनो से ही हार जाया करते हैं..!!!-