आज भी तुमसे बात करने का
बोहोत मन करता है
मोबाईल हात मे लेते ही
माँ बाप को दिया वचन याद आ जाता हे-
Shubhangi Shinde
(Shubhi...)
34 Followers · 26 Following
Joined 13 June 2020
9 JUN 2021 AT 18:11
9 JUN 2021 AT 18:01
अब किसींसे दिल ना लगाऊ
बस मेरा दिमाग ही कहता है
की बार बार तुमे ही पुकार....-
1 JUN 2021 AT 20:35
फुल था आग से जल गया,
एक तू था तेरी हरकतो ने,
नजर से उतर गया....-
12 OCT 2020 AT 14:01
जिंदगी जिने की
उम्मीद मिल गयी
तेरे जाने से
जिंदगी मौत बन गयी....-
11 OCT 2020 AT 20:47
तुम तुम्हारे औकात पे आ जावोगे
तो वक्त के साथ
मे भी मेरी औकात दिखा देती....-
6 OCT 2020 AT 11:16
आज पूरी करने
जा रही हू
तुम्हारे साथ ना
पूरी हुयी
किसीं और के साथ
लिखने जा रही हू...-