Shubhangi Raj Sharma  
80 Followers · 9 Following

✒Shabdon ki chaaya me peeroyi hai humne saare jag ki maaya. 📝
Joined 18 December 2018


✒Shabdon ki chaaya me peeroyi hai humne saare jag ki maaya. 📝
Joined 18 December 2018
5 SEP 2022 AT 18:43

अक्षर से जीवन ज्ञान तक
शहर के नामों से लेकर
अपनी पहचान तक
सीखा है हमने बहुत आपसे,
आपने दिखाया है जिंदगी का रास्ता
ताकि हमारा ना पड़े किसी उलझन से वास्ता
जिये हम शान से
रोशन करें जग अपने नाम से
इसलिए जीने के फलसफे मिले आपसे,
आपकी सीख आपका ज्ञान
है हमारी जरूरत हमारा मान,
आप जैसे शिक्षक से ही है
हम सब की ताक़त
हम सब की पहचान,
इसलिए हर शिष्य करता है
आप शिक्षकों का सम्मान॥
" शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं"
- शुभांगी राज शर्मा (SRS)

-


14 AUG 2022 AT 23:36

आन मेरी
मेरी पहचान है,
मेरे स्वतंत्र पर
हर घर पर लेहरा रहा है जो
केसरिया , सफ़ेद , हरा,
उसके निशान है ।
75 साल हुए मुझे अंग्रेजों से आज़ाद हुए
दिल ख़ुशियों से फूला नहीं समा रहा,
अमृत महोत्सव है आज़ादी का
सारा जहां है खिलखिला रहा ॥

-


7 AUG 2022 AT 17:44

वक्त फिसलता रहा रेत की तरह,
हम बस उन्हें सम्भालना भूल गये
कुछ दोस्त बहुत ख़ास होते हैं ज़िंदगी में
हम बस उन्हें एहसास दिलाना भूल गये…

आज दिन मिला है जो
उनकी अहमियत याद करने का,
तो क्यूँ ना उनसे अपनी ख़ुशियाँ बाँट लें,
और उनके ग़म अपने नाम कर लें..

भूल गये थे हम उन्हें समय की राह में,
तो क्यूँ ना हम उन्हें याद कर लें,
पराया ना होने दे उन्हें..
अपने साथ कर लें॥

-


31 MAY 2022 AT 17:18

Jo alfaaz na samajh paye
Woh khaamoshi kya samjhenge,
Jinhone labon ki hasi le li
Woh tumhare aansun kya pochenge,
Jinhe kadar nahi jazbaat ki
Woh Apne jazbaaton ko bhi konsa btayenge,
Dil jo de diya hai unko tumne
Woh kya use sambhal paayenge?

-


4 APR 2021 AT 19:12

कभी कभी अपनी अंगुलियों को आराम दे कर
लफ़्ज़ों का इस्तेमाल किया करो
जो दूर है तुमसे
उन्हें अल्फ़ाज़ों का एहसास दिया करो
कि यह गुफ़्तगू ही तो है
जो मन को शांत कर
दिल को सुकून दे जाती है
बिछड़े हुए अपनो को
फिर से क़रीब ले आती है ।।

-


31 DEC 2020 AT 23:31

2020 के नाम पत्र

प्रिय २०२०,
शुरुआत तो अच्छी हुई थी तुम्हारी,
खुश थी सारी दुनियादारी,......






-


5 OCT 2020 AT 16:11

She was a fable of love and romance
But,
All he knew was Numbers and Manipulations.

-


14 SEP 2020 AT 14:52

हिंदी से हिंदुस्तान है
हिंदी हिन्द देश की शान है
हिंदी से ही हमारी आन
हमारी पहचान है।
READ IN CAPTION
उपहास ना कर तू इस भाषा का
एक यही स्रोत है
आने वाले कल में हमारी आशा का।।
- शुभांगी राज शर्मा

-


15 AUG 2020 AT 20:55

तिरंगा 🇮🇳
शान- ए- हिंदुस्तान हैं,
हम सबकी पहचान हैं,
जिसके लिए जाँ-निसार कर दी,
वो वतन हम सबकी जान हैं।
सरहदों पर लड़े हैं जवान केई,
केई उसपे कुर्बान है,
मिट्टी में मिल गए,
मिट्टी की रक्षा करते करते,
वही सैनिक इस मिट्टी की जान हैं।
भारतीय हैं हम,
भारत हम सबकी आन हैं,
तिरंगा हमारा है शान - ए- ज़िन्दगी,
यही हम सबका अभिमान हैं।।

🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳

-


12 AUG 2020 AT 20:51

दर्शन को तुम्हारे तरस गए है मेरे नैना,
दरस ना हुयी मेरी तुम्हारी,
दिल को मेरे ना आए अब चेना,
दिवानी हूँ मैं तुम्हारी,
तुम तो ठेरे छेल- छबीला,
नटखट से,
सांवले से,
मन मोहक रसीला,
मेरे प्यारे मेरे साँवरे,
कृष्ण- कन्हैया,
मुरली बजिया,
मेरे श्याम रे।।

-


Fetching Shubhangi Raj Sharma Quotes