ये सासें फूल क्यों रही, शायद थक गई हो
आ ज़िन्दगी तू बैठ तुझे चाय पिलाता हूं ।-
Shubham Verma
(Shubham verma)
275 Followers · 273 Following
Do you know me?
Trust me, you don't
Insta
Sometimes _shubh
Trust me, you don't
Insta
Sometimes _shubh
Joined 14 May 2017
21 MAY 2021 AT 14:31
6 APR 2020 AT 21:17
कितना मुश्किल है इस दिल की बात समझाना,
जैसे तुझे लिख कर,तुझे ही कुछ ना बताना-
30 MAR 2020 AT 9:50
सुनो, अमीर हो आप अपनी आंखों से
बस एक झलक में दिल को खरीद लेती हो।-
29 MAR 2020 AT 3:33
आज फुर्सत से बैठा हूं
आज मां के गोदी में सिर रख लेते है
कल तो पूरी दुनिया घुमनी है,
आज हम अपने घर में रह लेते है-
12 MAR 2020 AT 21:50
कुछ ना कुछ वजह तो रही होगी,
किसी के लिए कुछ भी करने वाला इंसान
किसी के लिए कुछ भी ना करे,ऐसा होता नहीं
-
19 JAN 2020 AT 16:25
तुझे देखने की बेचैनी भी है
और सामने आने का दर भी
जिंदगी,तू चाहती क्या है मुझसे
-
3 JAN 2020 AT 14:50
किसी के लिए सब कुछ तो
किसी की ज़िन्दगी के एक भूल है हम
इस रंगमंच के कठपुतली ही तो है
एक ज़िन्दगी में हजार किरदार निभाते है हम-