कुछ सुकून ए पल की जो यूं , हवाएं मिल जाएं
दर्द ए दिलों को मानो जैसे , दवाएं मिल जाएं
हो मुकम्मल सफर कुछ यूं ,आशियाने का अगर
रहने को जो गर किसी की , दुआएं मिल जाएं
-
तेरी बाहों में दिल को इतना सुकून हो गया
सर्द दिसंबर भी मानो जैसे जून हो गया .....-
Tum gatiman si sarpat si, mai pessenger si rail priye
Iss Janam me kaha hai sambhav, hum dono ka mel priye
Tum first class AC ki thandak, aur mai general ki bogi hun
Tum kaaju katali ki mithas, aur mai diabetes ka rogi hun
Tum disco ka shot tequila, or mai chai ki chuski sa
Tu million si wealth priye, aur mai thahra risky sa
Tum mall ki PVR si, mai nukkad ka koi Khel priye
Iss Janam me kaha hai sambhav, hum dono ka mel priye
Mai Mathura Vrindavan ki galiyan, tum Dubai wala visa ho
Mai sada ghar ka daal bhaat, tum Domino's ka pizza ho
Tum Swarn diwali si jagmag, mai safeda wali holi hu
Tum dark chocolate ki fantasy, or mai santare wali goli hu
Tum five star ki luxury, aur mai desi wali jugaad hu
Tum Archie's ki gallery, aur mai ghar me pada kabaad hun
Mai girati padati economy, tum badhe bhav si Tel priye
Iss Janam me kaha hai sambhav, hum dono ka mel priye .......
-
रात का अंधेरा यूं , कभी तो छट जाएगा
कोई तो होगा जो , एक नई सहर लाएगा ।
कब तलक जियेगा यूं , दौर ए ख्वाब जमाना
कभी न कभी तो कोई आखिर , नींद से जागाऐगा ।
क्या हुआ गर याद नहीं , जो बीती रातों की बातें
वक़्त अपने आप को , यूं फिर से दोहराएगा ।
-
जो कभी पूरी नहीं होती
खत्म ना होकर भी
जो कभी अधूरी नहीं होती
यूं तो जीने की
वज़ह काफी हैं जमाने में
जो गर तू ना हो
तो ज़िन्दगी भी जरूरी नहीं होती-
कभी रात की अंधियारी भी , कुछ यूं सुनहरी लगती है
मानो खामोशी में छुपी हुई , कोई बात गहरी लगती है
कभी नया सवेरा कुछ यूं , एक नई उमंग सी लाता है
कभी कभी कुछ ना करना भी ,मन को बड़ा ही भाता है
कभी अतीत की आवाजें , कुछ यूं एहसास दिलाती हैं
मानो बीती यादों की महफ़िल , अपने पास बुलाती है
कभी ओस की बूंदें भी , कुछ अलग कहानी कहती हैं
मानो यूं देखा सबकुछ हो , पर पलको को मूंदे रहती हैं
-