मैंने अमीरी भी देखी
फकीरी भी देखी
मैंने देखी सारी दुनिया
लेकिन तेरे चेहरे जैसी मासूमियत ना देखी।-
🌺Always love to explore some creative stuffs.
Because creativit... read more
मैं तेरे प्रेम का भागी न बन सका,
ना सही,
लेकिन तेरे वियोग का साथी ही सही।-
एक हक तू अदा कर
एक हक मैं अदा करूं
तू दगा करे
मैं दुआ करूं-
I'm as beautiful as you are.
I'm as ugly as you are.
I'm always what you are.-
घटता चक्र , जीवन वो
सुख दुख इसके दो पहिए।
भुजा उठाओ, चक्र चलाओ
कृष्ण सदा , साहस में है बसते।
सूर्य किरण से , तिलक करो तुम
संकट तुम्हें कंहा हैं छूते।
जो भव सागर , पार करे यह
विजय गीत , उसके चरणों को गहते।
इस कालजयी दुनिया में, सिर्फ तुम
एक अकेले , पर्वत से ऊंचे।
-
है लील रहा इंसान जमीं को,
क्या अंबर को खायेगा।
अब क्या कुछ बाकी रह जायेगा?-
जो गलेगा, तपेगा, पकेगा।
वही तो सोना बनेगा।।
जो बहेगा, बुझायेगा,बचायेगा ।
वही तो पानी बनेगा।।
जो गरजेगा, तड़पेगा, बरसेगा ।
वही तो बादल बनेगा।।
जो जलेगा, धधकेगा, फैलेगा ।
वही तो आग बनेगा ।।
जो दबेगा, कुचलेगा, सहेगा ।
वही तो हीरा बनेगा ।।
जो उगेगा, झुलसेगा, चमकेगा ।
वही तो सूरज बनेगा।।
जो लड़ेगा, हारेगा, जीतेगा ।
अंततः वही तो सिकंदर बनेगा।।-
हर याद में तुम हो ऐसा ज़रूरी नहीं
कुछ औरों के हिस्से भी हैं शामिल इसमें-