shubham Srivastava   (शुभम श्रीवास्तव)
182 Followers · 134 Following

Engg. (Research)
मैं वो शोर नहीं, जो सन्नाटे का ताज बनूं।।
Insta id: yogainpeace
Joined 15 April 2017


Engg. (Research)
मैं वो शोर नहीं, जो सन्नाटे का ताज बनूं।।
Insta id: yogainpeace
Joined 15 April 2017
25 FEB 2022 AT 20:29

चाहता हूं एक बार फिर
मैं युद्ध में हार जाऊं
उठाऊं शस्त्र पर हो वो सामने
और मैं शंकित भीष्म सा
शस्त्र छोर कर
उसके बाणों से बिन्ध जाऊं, अंतत:
जिंदगी त्याग कर मैं मौत पर विजय पाऊं।
चाहता हूं एक बार फिर..

-


21 FEB 2022 AT 21:17

सुकून के लिए लोग कहां कहां नहीं जाते है
और एक हम है कि
तेरे और पास चले आते है/

-


20 FEB 2022 AT 23:33

स्वार्थ के जाल में
किसका क्या हाल है?
सुख के फेर का
कितना अजीब मायाजाल है/
कभी खुद से व्यथित
कभी दूसरों पर दोष,
घुट घुट के जीते हुए
कमजोरों पर रोष /
कभी प्यार की दरकार
कभी प्यार में तकरार,
ऊपर वाले का रचा
ये पहेली सा संसार /
ये मेरा है वो तेरा है
भ्रम का कोरा ताना बाना,
जब मौत द्वार को झेकेगी
अहसास तभी सब यही रह जाना/

-


29 MAY 2017 AT 22:31

Is it your
Emotional burst?
Or just an allude
Of layered rust
Dispersed on heart

Smited own aviary
Decided to live in
Stoic penury.

-


19 JAN 2022 AT 22:53

गिरते आंसू को पानी कह कर
अपनी आखों को
मेरी आंखों से मोड़ दिया,
मेरी बाहों में जीना कहकर
अपने होंठो को
मेरे होंठो से जोड़ दिया /

-


13 JAN 2022 AT 23:23

थम गया था
जो सब उन लम्हों में,
तूफान बन के आया है
तेरे जाने के बाद।

-


9 JAN 2022 AT 23:48

वो मेरी बाहों में टूटी है इस कदर कि,
बरसों को अधूरी अंगड़ाइयां मदहोश हो उठी।।

-


3 JAN 2022 AT 18:05

मेरे इश्क के बैनामे में,
तेरे जिस्म के हर हिस्से का दस्तखत होगा।।

-


28 NOV 2021 AT 22:02

इंतजार में उनने कुछ रात गुजारी,
और हमने पूरी जिंदगी ।

-


15 OCT 2021 AT 22:26

प्यार में वक्त रहते संभल कौन पाया है
इस खामोशी में दबे पांव कौन आया
है,
दिल में आते समय दस्तक देनी होती है,
ये सीधे मेरे दिल के बगलअपने दिल का मकां किसने बनाया है?

-


Fetching shubham Srivastava Quotes